Posts

Showing posts from August, 2023

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लाभ उठाकर उत्पादन बढ़ाये किसान

Image
  जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया है कि ड्रॉप मोर क्राप माइक्रो इरीगेशन योजनान्तर्गत किसानों के यहाँ ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर व स्प्रिंकलर सिंचाई सेट स्थापना हेतु शासन द्वारा विकास खण्डवार कम्पनी नामित की गयी है। योजनान्तर्गत ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर पर लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान तथा पोर्टेबुल स्प्रिंकलर व रेनगन पर लघु सीमान्त को 75 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों को 65 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। कृषकों को कृषक अंश व जी०एस०टी० स्वयं वहन करना होगा।        पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि राजस्थान इंजीनियर्स एण्ड कान्ट्रेक्टर इण्टरप्राइजेज, सीकर राजस्थान- देसही देवरिया व भाटपार रानी तथा बब्बर प्लास्टिक प्रा०लि० उ०प्र० झांसी को देवरिया सदर, सलेमपुर, भागलपुर, बरहज, बनकटा, लार, बैतालपुर गौरी बाजार, भलुअनी व रूद्रपुर हेतु नामित है। इसी प्रकार श्रीधर इरीगेशन प्रा०लि० राजकोट गुजरात- पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भटनी व तरकुलवा हेतु नामित है।         जनपद के इच्छुक कृषक अपना पंजीकरण यू०पी०एम०आई०पी० पोर्टल पर करा सकते है एल, जिससे उनका

युवा पत्रकार रामू यादव बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री

Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सलेमपुर के संगठनात्मक चुनाव हेतु सिंचाई विभाग सलेमपुर के डाक बंगले पर एक तहसील स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी व संगठन के सदस्यों ने संगठन को गतिशील बनाने हेतु अपने-अपने विचार ब्यक्त किये। सम्मेलन में अपना विचार व्यक्त करते हुए ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष रामनवल सिंह ने कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए सुरक्षा कवच है संगठन के माध्यम से पत्रकार अपने आपको मजबूत साबित होते हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष के पी गुप्ता ने कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए मजबूती का एक आधार है। वही महामंत्री रामू यादव ने कहा पत्रकार साथियों के हित की आवाज उठाते हुए हर लड़ाई लड़ी जायेगी।हमारा हर पत्रकार साथी अपने मे अध्यक्ष मंत्री है । पत्रकार को पित पत्रकारिता से बचना चाहिए।पत्रकार का आईना का काम होता है जो दिखता है वो समाज को दिखाता है। मैं सभी साथियो से बस यही कहना चाहता हूँ सुबह जब आँख खूलती है तो लोगो के नजरों के सामने सबसे पहले अखबार होता है, ईश्वर के लिए इसमे झुठ ना लिखा जाय न छापा जाए, हाथ मे कलम आ जाए तो कलम का गलत इस

विश्वास क्या होता है? क्या कभी अपने और किसी और के विश्वास को सत्य में बदलते हुए देखा या महसूस किया है?

Image
 प्रचुरता का सिद्धांत एक बार एक आदमी रेगिस्तान में भटक गया। दो दिन से उसकी कुप्पी में पानी भी खत्म हो गया था और उस व्यक्ति को ये महसूस होने लगा था कि उसका अंतिम समय निकट आ गया है। वह जानता था कि अगर उसे जल्द ही पानी नहीं मिला तो उसकी मृत्यु निश्चित है।  कुछ दिनों तक रेगिस्तान में भटकने के बाद उस आदमी को थोड़ी सी दूरी पर एक छोटी सी झोपड़ी दिखाई दी। लेकिन झोपड़ी देखने के बाद भी उस व्यक्ति को लगा कि कहीं ये उसका भ्रम तो नहीं है। लेकिन कोई अन्य विकल्प न होने के कारण, वह उस झोपड़ी की ओर बढ़ गया। जैसे ही वह करीब आया, उसने महसूस किया कि यह उसका भ्रम नहीं है बल्कि हकीकत में वहाँ पर एक झोपड़ी थी। उस व्यक्ति के पास इतनी भी ताकत नहीं थी कि वह झोपड़ी के दरवाजे तक पहुँच सके लेकिन उस व्यक्ति ने अपने अंदर बहुत हिम्मत जुटाई और अपनी पूरी ताकत लगा दी उस झोपड़ी के दरवाजे तक पहुँचने के लिए। झोपड़ी में कोई भी नहीं था। ऐसा लग रहा था कि काफी समय से कोई भी इस झोपड़ी में नहीं आया है। वह आदमी उस झोपड़ी में घुस गया, इस उम्मीद के साथ कि उसे अंदर पानी मिल सकता है। जब उसने झोपड़ी में पानी का हैंडपंप देखा तो उसके दि

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाए जाने को लेकर संपन्न हुई बैठक,कार्यक्रमों की तय की गई रूप रेखा

Image
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को अन्तिम रुप दिया गया।           जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में तय कार्यक्रम अनुसार स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 13 एवं 14 अगस्त से ही जनपद के सभी शहीद स्मारको एवं महापुरुषों से जुड़े स्थलो की साफ सफाई कराये जाएंगे। इसके लिये ब्लाक स्तर हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदार को एवं नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों को उत्तरदायी बनाया गया।  डीएम ने सभी कार्यालय भवनो को 13 से 15 अगस्त की रात्रि में प्रकाशमान किये जाने के साथ समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत गुरुद्वारा से जीआईसी तक रैली निकलेगी तथा जीआईसी में विभाजन की त्रासदी को व्यक्त करने वाली चित्रों क

तारा सिंह के गेटअप में हैंडपंप और हथौड़ा लेकर पहुंचा फैन, Gadar 2 के पोस्टर पर चढ़ाया फूलों का हार

Image
Gadar 2 Fan Moment: फिल्म प्रेमी आज का दिन एक फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2023 की दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। गदर 2 और ओएमजी 2, दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अभी तक के मुकाबले में गदर 2 का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। फिल्म देखने पहुंच रहे फैंस तरह-तरह से अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।  खबर में आगे पढ़ें… गदर 2 को लेकर फैंस हो रहे एक्साइटेड  फैन हैंडपंप और हथौड़ा लेकर पहुंचा सिनेमाघर फिल्म के पोस्टर पर चढ़ाया फूलों का हार  फैन ने गदर 2 के पोस्टर पर चढ़ाया फूलों का हार 22 सालों के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर गदर मचा रही है। फैंस अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। सिनेमाघरों में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। एक सिनेमाघर में तो कुछ फैंस ट्रैक्टर पर बैठकर फिल्म देखने पहुंचे।  मुंबई में तो एक फैन ने सारी हदें पार कर दी। बांद्रा स्थित एक सिनेमाघर के बाहर गदर 2 का एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ था। फैन जुगाड़ लगाकर पोस्टर तक पहुंच गया और एक फूलों की माला

देवरिया के सीसी रोड पर चली गोली, मौके पर पहुंची पुलिस: देवरिया केसरी

Image
देवरिया  ब्रेकिंग न्यूज़ सीसी रोड आरबीटी स्कूल के सामने अज्ञात लड़कों द्वारा की गई हवाई फायरिंग मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी एवं उनकी टीम।

जिलाधिकारी ने किया मोहन सेतु का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Image
 जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज बरहज में घाघरा नदी पर राजकीय सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन मोहन सेतु परियोजना का निरीक्षण किया। राज्य सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विभव सिंह ने बताया कि 123.87 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 1200 मीटर सेतु का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सेतु में कुल 37 पिलर हैं, जिसमें से तीन पिलर का कार्य शेष है। जुलाई 2024 तक की निर्धारित समयसीमा के भीतर परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा।       जिलाधिकारी ने कहा कि मोहन सेतु क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण पूर्ण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। मोहन सेतु परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत मऊ, बलिया एवं आजमगढ़ जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके सिंह से एप्रोच मार्ग की प्रगति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। डीएम ने घाघरा नदी के बहाव क्षेत्र में हुए परिवर्तन के इतिहास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एसडीएम अवधेश निगम, तहसीलदार अश्व

किसानों की समस्याओं को लेकर,सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ 11 अगस्त को किसान यूनियन DM कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन

Image
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमण्डल, 11 अगस्त को डीएम कार्यालय पर सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ भाकियू करेगी ट्रैक्टर तिरंगा मार्च:-        आज दिनांक 08 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष बड़े शाही एवं जिला महासचिव धनंजय सिंह सैथवार के नेतृत्व में किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे देवरिया राजवाहा नहर,हाटा राजवाहा नहर,गौर राजवाहा के उदयपुर माइनर, बैकुंठपुर माइनर नहर, बभनी माइनर, प्रानपुर माइनर, सिधूआ माइनर में आज तक टेल के तरफ पानी नहीं आया जिससे डीजल पंप सेट से पानी चलाना बहुत ही महंगा पड़ रहा है। सैकड़ों किसानो द्वारा तीन हॉर्स पावर का निजी नलकूप कनेक्सन हेतु कैम्प के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया है मगर बिजली विभाग द्वारा आज तक एक भी किसानो का कनेक्सन नही किया गया। प्रतापपुर चीनी मिल पर आज भी गन्ना किसानों का 18.72 करोड़ रूपए बकाया है, पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानो को उनके खाते में तत्काल छूटे हुए पूरा का पूरा धनरासी का

दो सीट वाली बाइक पर 3 नहीं, 4 नहीं, 5 नहीं, 6 नहीं, 7 सूरमा कैसे हुए सवार? वीडियो वायरल

Image
दो सीट वाली बाइक पर 3 नहीं, 4 नहीं, 5 नहीं, 6 नहीं, 7 सूरमा कैसे हुए सवार? वीडियो वायरल कोई बाइक की टंकी पर तो कोई किसी के कंधे पर बैठा है. पुलिस ने 22 हजार का चालान काटा है. इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है.  (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट) मनीषा शर्मा  सीटों वाली बाइक पर तीन-चार सवार. मुस्कुराइए, आप इंडिया में हैं. लेकिन एक पट्ठे ने तो इस पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. बंदा तीन-चार नहीं, छह लोगों को बिठाकर बाइक दौड़ा रहा था. यानी एक बाइक पर टोटल 7 लोग. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप ये सोच रहे होंगे 7 लोगों के बैठने के लिए तो कार होती है. लेकिन हम कहेंगे कि एक भारतीय होने के नाते आपका ऐसा सोचना ही शर्म की बात है.

फाइलेरिया से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने दवा खाकर किया अभियान का शुभारंभ

Image
दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्वास्थ्यकर्मी के सामने करना है दवा का सेवन गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी करें दवा का सेवन एक से दो वर्ष तक के बच्चों को खानी है पेट के कीड़े निकालने की दवा_  जनपद में लाइलाज बीमारी फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान गुरूवार से शुरू हुआ, जो कि 28 अगस्त तक चलेगा। अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया । अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी घर - घर जाएंगे और अपने सामने ही दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराएंगे। गर्भवती और अति गंभीर बीमार को दवा का सेवन नहीं करना है । एक से दो वर्ष तक के बच्चों को सिर्फ पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी ।         जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह खुद दवा का सेवन करें और आस-पास के लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करें। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है । स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही दवा खानी है । दवा का सेवन सिर्फ फाइलेरिया मरीज को नहीं, बल्कि दो वर्ष से अधिक आयु के प्

चाय व मिठाई की दुकान तथा स्टेशनरी/छायाप्रति की दुकान की नीलामी 14 अगस्त को

Image
  तहसीलदार रुद्रपुर ने बताया है कि तहसील रुद्रपुर परिसर में स्थित चाय व मिठाई की दुकान तथा स्टेशनरी/छायाप्रति की दुकान की नीलामी 14 अगस्त को अपरान्ह्न 01 बजे रुद्रपुर तहसील सभागार में नीलामी अधिकारी के समक्ष की जायेगी। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में तहसीलदार रुद्रपुर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 12 अगस्त से 23 अगस्त तक

Image
  जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह अगस्त 2023 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण माह अगस्त 2023 में 12 अगस्त से 23 अगस्त के मध्य कराये जाने का निर्देश आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त है, जिसके अन्तर्गत वितरण का कार्य किया जायेगा।              अन्त्योदय कार्ड हेतु प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खद्यान्न(गेहूॅ-14 कि0ग्रा0 एवं चावल 21 कि0ग्रा0) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड हेतु कार्ड में सम्मिलित प्रत्येक यूनिट(व्यक्ति) के सापेक्ष 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (गेहूॅ-02 कि0ग्रा0 एवं चावल 03 कि0ग्रा0) निःशुल्क वितरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त कार्डधारको को अवगत कराया है कि वे अपने उचित दर दुकान से निर्गत कार्ड के अनुसार उपरोक्तानुसार मात्रा में आवश्यक वस्तुए निर्धारित वितरण तिथि 12 से 23 अगस्त के मध्य प्राप्त करें।  

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत निकली तिरंगा रैली

Image
देवरिया, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में आज मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आइसीडीएस विभाग द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।  रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट होते हुए वापस अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक स्थल पहुँची, जहां अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना एवं राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीद बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर देता है। अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में शिलाफ़लकम की स्थापना की गई है, जिस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों का नाम अंकित किया गया है। जनपदवासियों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागी होने का अनुरोध किया और कहा कि प्रत्येक जनपद वासी अपने घर पर तिरंगा अवश्य लगाए। जिला कार्यक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

Image
देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सायं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप वृक्षारोपण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आगामी 15 अगस्त को 4.6 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के अंतर्गत जितने भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक विभाग पौधों की सुरक्षा के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करें जो प्रति माह जीवित बचे पौधों की तस्वीर हरीतिमा एप पर अपलोड करे। यदि किसी वृक्षारोपण साइट पर पौधे सूख जाए तो तत्काल वन विभाग से नए पौधे प्राप्त कर उसके स्थान पर रोपित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े वृक्षारोपण स्थलों पर बांस की बाड़बंदी की जाए कोई जानवर उसे नुकसान न पहुंचा सके। एकल पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग रोपित पौधों को जल से सिंचित करना सुनिश्चित करें। वे स्वयं कुछ साइट्स का औचक निरीक्षण

पर्यटन विभाग की परियोजनाओं को समय से करें पूर्ण:डीएम

Image
 अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे समस्त निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे अधिकांश निर्माण कार्य किसी न किसी प्रमुख धार्मिक स्थलों से संबंधित हैं, जहां बड़ी तदाद में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद देवरिया में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थल विकास हेतु कुल सात परियोजनाएं स्वीकृत है जिसमें से जैन पर्यटक स्थल पुष्पदंतनाथ मन्दिर खुखुन्दू में दो करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बन रहे यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सोहनाग धाम में भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर एवं कुंड के सौंदर्यीकरण का कार्य 5.23 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इस कार्य को दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लि

संसद जा रहे राहुल गाँधी ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मदद के लिए रुकवाया काफिला

Image
  नई दिल्ली :   कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संसद पहुंचे। हालांकि, 10 जनपथ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर ही उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवा लिया। राहुल ने रास्ते में एक्सीडेंट में घायल हुए एक शख्स की मदद के लिए अपनी कार को रुकवाया और खुद उतरकर उसे उठाने पहुंचे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। घायलों के मदद ले लिए पहले भी कई बार वह काफिला रुकवा चुके हैं। जिस जगह से राहुल का काफिला गुजर रहा है, वहां एक स्कूटर सवार बीच सड़क पर गिर गया। इसके बाद राहुल को सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कार से उतरते और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के हालचाल पूछते देखा जा सकता है। राहुल इसके बाद अपनी कार में वापस लौटे और संसद भवन की तरफ रवाना हुए।

बीआरसी पथरदेवा में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष कैंप आयोजित,18 बच्चों का बना दिव्यांगता प्रमाणपत्र

Image
 शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज  बीआरसी, पथरदेवा में मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में डॉ सतिराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ केशव प्रसाद ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ पंकज कुमार नेत्र सर्जन डॉ तैय्यब अली बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ दिव्य दीपक श्रीवास्तव, मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 59 बच्चों के परीक्षणोपरान्त 18 बच्चों का दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाया गया, जिसमें दृष्टिबाधा के 4 मंदबुद्धि के 5, अस्थि दिव्यांगता के 6 एवं सीपी के 3 बच्चे शामिल हैं।  बीएसए ने बताया कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कुल 17 कैंपों का आयोजन माह जुलाई 2023 से माह सितम्बर, 2023 के मध्य आयोजन किया जाएगा। मेडिकल एसेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर धर्मेन्द्र कुमार, पंकज, ओम प्रकाश, विनोद कुमार गौतम एवं गोपाल मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा एवं बीआरसी कर्मचारियों के द्वारा विशेष योगदान दिया गया। बुधवार को बीआरसी भलुअनी में कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिव्यांग बच्चों क

मतदेय स्थलों की सूची प्रकाशित, 13 अगस्त तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Image
जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अधीन जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन नियत प्रारूप-2 पर प्रकाशित किया जाता है। प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय व जनपद के समस्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय पर जनमानस / जनप्रतिनिधिगण के निरीक्षण एवं अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध रहेगी। उक्त आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची का अवलोकन लोक अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है। यदि आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची पर किसी व्यक्ति / संगठन / दल या प्रतिनिधि को कोई आपत्ति अथवा कोई सुझाव अपेक्षित हों तो अपना लिखित सुझाव / आपत्ति सम्बन्धित उप जिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को या जिला निर्वाचन कार्यालय को दिनांक 13.08.2023 तक प्रस्तुत कर सकते है। उक्त अवधि के उपरान्त प्राप्त सुझावों / आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

सीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, लंबित आवेदनों का हो त्वरित निस्तारण:सीडीओ

Image
आज गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार के पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अनुदान योजना की प्रगति समीक्षा की गई। सीडीओ ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लम्बित आवेदनों पर नाराजगी जताई। योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी बनकटा में 19. तरकुलवा 17. भागलपुर 11. भलुअनी व पथरदेवा 14 तथा रूद्रपुर में 12 लम्बित आवेदन पत्रों को तीन दिवस में जांचोपरान्त पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जहेन्द्र यादव स०वि०अ० (स०क०) एवं मनोज सिंह प्र० स०वि०अ० (स०क०) को आवंटित विकास खण्डों में सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित होने के कारण कठोर चेतावनी जारी करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 11 एवं पथरदेवा व तरकुलवा में 07 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश सीडीओ ने दिया।  कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत विकास खण्ड तरकुलवा में 06 एवं भटनी में 05 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल