ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सलेमपुर के संगठनात्मक चुनाव हेतु सिंचाई विभाग सलेमपुर के डाक बंगले पर एक तहसील स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी व संगठन के सदस्यों ने संगठन को गतिशील बनाने हेतु अपने-अपने विचार ब्यक्त किये। सम्मेलन में अपना विचार व्यक्त करते हुए ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष रामनवल सिंह ने कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए सुरक्षा कवच है संगठन के माध्यम से पत्रकार अपने आपको मजबूत साबित होते हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष के पी गुप्ता ने कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए मजबूती का एक आधार है। वही महामंत्री रामू यादव ने कहा पत्रकार साथियों के हित की आवाज उठाते हुए हर लड़ाई लड़ी जायेगी।हमारा हर पत्रकार साथी अपने मे अध्यक्ष मंत्री है । पत्रकार को पित पत्रकारिता से बचना चाहिए।पत्रकार का आईना का काम होता है जो दिखता है वो समाज को दिखाता है। मैं सभी साथियो से बस यही कहना चाहता हूँ सुबह जब आँख खूलती है तो लोगो के नजरों के सामने सबसे पहले अखबार होता है, ईश्वर के लिए इसमे झुठ ना लिखा जाय न छापा जाए, हाथ मे कलम आ जाए तो कलम का गलत इस्तेमाल मत करिए,ये चार इंच की कलम चार फीट के तलवार को काट कर उसके टुकडे कर सकती है, कलम का सही इस्तेमाल करिए आपका भी भला होगा देश का भी भला होगा । वही सम्मेलन में सर्व सम्मति से श्याम नारायण मिश्र को तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय को उपाध्यक्ष,देवरहा बाबा तपोस्थली के स्थानीय यूवा पत्रकार रामू यादव व रत्नेश कुमार यादव को महामंत्री, सुरेश चौरसिया को उपाध्यक्ष विपीन कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार को संगठन मंत्री राकेश कुमार यादव को प्रचार मंत्री संतोष सिंह को संयुक्त मंत्री योगेश कुमार तिवारी व अनिल कुमार मिश्र को उपमंत्री व चन्द्र कान्त तिवारी को संप्रेक्षक चुना गया। संगठन के अभिभावक रामनवल सिंह,आनन्द प्रकाश उपाध्याय, अवधनारायण मिश्र, के पी गुप्ता ने नवनिर्वाचित संगठन के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया इस अवसर पर तहसील व जनपद के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अवधनारायण मिश्र व अध्यक्षता के पी गुप्ता ने किया।
देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Comments
Post a Comment