Posts

Showing posts from April, 2022

सलेमपुर नगर का गौरव कहे जाने वाले जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्र छात्राओं का अयोजित हुआ विदाई समारोह

Image
   जनपद के सलेमपुर नगर का गौरव कहे जाने वाले विद्यालय जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ.श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्या डाॅ. संभावना मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।  विद्यालय के प्रबंधक डाॅ. श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, जिनके ऊपर स्वयं का, परिवार का, राष्ट्र का भार होगा और इसका समुचित जिम्मेदारी से निर्वहन करने के गुण सीखने सिखाने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में किया जाता है। जी.एम.एकेडमी से पास आउट ये बच्चे जहां भी जायें, अपना, परिवार का एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें, और सत्य, निष्ठा एवं अपनी ईमानदारी से सदैव प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहें। हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं। प्रधानाचार्या डाॅ. संभावना मिश्रा ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, परीक्षा को पर्व जैसा मानकर उत्साहित रहते हुए भाग लेने एवं अधिक से अधिक अंक लाने की मंगल कामनाएं दीं। बारहवीं के वे छात्र छात्राएं जो इस वर्

सीएम योगी की अपराध पर जीरो टालरेंस नीति को लेकर यूपी पुलिस और सख्त,सभी थानों में बनेगी टाप 10 अपराधियों की लिस्ट

अपराध के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए शासन ने और सख्ती के लिए कमर कसी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश के हर थाने में टाप-10 अपराधियों को चिन्हित किया जाए। यदि इन अपराधियों के द्वारा कोई अपराध किया जाएगा तो संबंधित पुलिस अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। अभियोजना विभाग द्वारा अपराधियों, माफिया, महिला एवं बाल अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को कठोरतम दंड दिलाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। अपर मुख्य सचिव, गृह ने निर्देश दिया कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के माफिया को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि जमीनी स्तर पर अपराधियों में सरकार की सख्ती का संदेश जाए। अभियोजन विभाग की पूरी मशीनरी से अपेक्षा की गई कि वह और अधिक गतिशीलता से काम करते हुये प्रदेश में कानून के शासन की भावना को और अधिक मजबूत करने में सहयोग दे। उन्होंने माफिया, जघन्य अपराधियों, महिला व बाल अपराधों में शामिल अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा द