Posts

Showing posts from August, 2022

आरोग्य भारती के तत्वाधान में महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में हुआ गोष्ठी का आयोजन,आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय रहे मौजूद

Image
 आज आरोग्य भारती के तत्वाधान में महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ !गोष्ठी को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक सेवाभावी संगठन है ! स्वास्थ सेवा का विषय आने पर सामान्य व्यक्ति के मस्तिष्क में निःशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण का भाव आता है! निसंदेह यह स्वास्थ्य सेवा हैl परंतु स्वास्थ सेवा हैl जिसको आयुर्वेद में कहां गया है स्वास्थ्य स्वास्थ्य रक्षणमl या दूसरा सामान्य व्यक्तियों में स्वयं स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता पैदा करनाl उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में आरोग्य भारती स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन करना और स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम विद्यालयों और गांव में किया जा रहा हैl स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलने वाले अन्य संगठन भी इसी पद्धति को प्रमुख मानकर कार्य करते हैंl निरोग रहने के लिए सामान्य रूप से दिनचर्या में आहार-विहार उचित आचरण का प्रमुख स्थान है रोगों से मुक्त रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली योग ध्यान इत्य

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लार चेयरमैन सरोज यादव ने गौशाले में पशुओं को खिलाया चना

Image
लार नगर पंचायत लार द्वारा रावतपार रघेन में बने कान्हा गौशाले में रह रहे पशुओं को चेयरमैन सरोज यादव ने माला पहना कर फल व चना खिलाया।शुक्रवार के दोपहर नगर पंचायत लार की अध्यक्ष सरोज यादव व अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी रावतपार रघेन में स्थित नगर पंचायत के कान्हा गौशाला पहुचे। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नगर अध्यक्ष सरोज यादव ने पशुओं का माल्यार्पण कर उन्हें चना मीठा व केला खिलाया।इस दौरान गौशाले की व्यवस्था देख चेयरमैन ने खुसी जताया।इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन सरोज यादव,अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी,अभिजीत यादव लालू,विवेक यादव शुभम,राहुल,संजीव पांडेय,अर्जेश पाल, सोनू कनौजिया, चंदन यादव आदि लोग मौजूद रहे।