Posts

Showing posts from May, 2023

सहायक अभियंता जल निगम (नगरीय) निलंबित

Image
देवरिया  मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने जल निगम (नगरीय) के सहायक अभियंता अविनाश यादव को अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्व का अनुपालन न करने, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021 -22 में जनपद देवरिया के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, देवरिया हेतु आरसीसी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने, नाला निर्माण में संरेखण, कंक्रीट की फिनिशिंग, री-इंफोर्समेंट बार के कवर तथा नाले के बेड के ग्रेडिएंट आदि कार्य मनमाने ढंग से कराने, अधोमानक कार्य कराने के फलस्वरूप नाले की दीवार गिरने, कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने, विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने एवं विभाग की छवि धूमिल करने तथा सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सहायक अभियंता अविनाश यादव कार्यालय मुख्य अभियंता (गो0क्षे0) उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) गोरखपुर से  संबद्ध रहेंगे। निलंबित सहायक अभियंता पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्य अभियंता (प्रयागराज क्षेत्र) को पदेन जांच अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध-कृषि मंत्री

Image
कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ब्लाक पथरदेवा,  तरकुलवा, देसही देवरिया, बैतालपुर एवं रामपुर कारखाना के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कैम्प में किया प्रतिभाग कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पथरदेवा ब्लॉक के नोनियापट्टी, तरकुलवा ब्लॉक के सिसवा, देसही देवरिया ब्लॉक के धनौती रजडीहा, बैतालपुर के बलियवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक के सुषमा उर्फ बेलवा का निरीक्षण किया।          इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद 477000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 जून तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए एवं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।        उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद मे

डीएम के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

Image
 सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विशेष अभियान चलाकर कुल 04 नमूनें संग्रहित किए गए।            रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नेहरू नगर चौराहा देवरिया से गाय का दूध का नमूना संग्रह किया गया। मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अन्नपूर्णा स्वीट, भटनी बाजार देवरिया से फुलक्रीम मिल्क (पारस ब्रांड) का नमूना संग्रह किया गया। संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नेहरू नगर चौराहा देवरिया से गाय का दूध का नमूना संग्रहित किया गया। अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जलकल चौराहा देवरिया गाय का दूध का नमूना संग्रहित किया गया।       संग्रहित किए गए नमूनें खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर Fssa act 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अपने बच्चों को जरूर पिलाएं पोलियो की दवा: जिलाधिकारी

Image
संवाददाता देवरिया केसरी पूरे जिले में रविवार को मनाया गया पल्स पोलियो अभियान का बूथ दिवस जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ ने जिला एमसीएच विंग से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ पल्स पोलियो अभियान का जिले में रविवार से आगाज हो गया । पहले दिन जिले में बने 1759 बूथ पर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिला कर बूथ दिवस मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने एमसीएच विंग, रेलवे स्टेशन और रूच्चापार प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ से बच्चों को दवा पिलाकर किया। छूटे हुए बच्चों को *29 मई से 02 जून तक* पल्स पोलियो की टीम घर घर जाकर दवा पिलाएंगी ।              जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर किसी का बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूट गया है तो टीम के जाने पर दवा अवश्य पिलवा दें । लोगों को इस अभियान की महत्ता समझनी चाहिए और दवा अवश्य पिलानी चाहिए।              मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि पोलियो का उन्मूलन देश से हो गया है लेकिन हाल ही में मोजाम्बिक देश में पोलियो

सीडीओ ने किया मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण

Image
संवाददाता देवरिया  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम मे विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत गौतमचक मठिया एवं मठिया खुर्द तथा देवरिया सदर के बैरौना एवं बारीपर में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।         ग्राम पंचायत गौतमचक मठिया विकास खण्ड रामपुर कारखाना मे चकरोड निर्माण कार्य चल रहा था, जिसपर कुल 17 श्रमिकों के लिए मस्टररोल निर्गत था जिसके सापेक्ष कुल 17 श्रमिक कार्य पर पाये गये कार्य स्थल पर श्रमिकों के पीने की पानी की व्यवस्था नही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि प्रत्येक कार्य स्थल पर दिये गये निर्देश के अनुसार स्वच्छ जल एवं प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित हो ।         ग्राम पंचायत मठिया खुर्द विकास खण्ड रामपुर कारखाना में खोदे जा रहे तालाब पर कुल 39 श्रमिकों के लिए मस्टरररोल

डीएम ने सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जन समस्यायें

Image
  शिथिलता के लिये किया आगाह  तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 प्रकरण हुए प्राप्त, 6 का मौके पर हुआ निस्तारण    देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्याओं का गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाएगा। सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को आगाह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मौके पर जाकर समस्त पक्षों से बात कर प्रकरण को नियमानुसार सुलझाए। सरकार ने मामले के समाधान के लिए तैनात किया है। बेवजह मामले को उलझाने एवं लोगों को न्यायालय में राजस्व वाद दाखिल करने के लिए मजबूर करने वाले लेखपालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने ऐसे लेखपालों को भी चिन्हित करने का  निर्देश दिया है, जिनके हल्के में राजस्व वादों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है।जिलाधिकारी ने उदयभान पुत्र सुब्बा निवासी ग्राम दूलहु की शिकायत पर सुनवाई करने के दौरान लेखपाल लक्ष्मीकांत का वेतन रोकने एवं चार्जशीट देने का