Posts

Showing posts from November, 2024

विश्वकर्मा नेशनल लीडर्स एवार्ड से सम्मानित होंगे तारकेश्वर, 13 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित होगा यह कार्यक्रम

Image
विश्वकर्मा नेशनल लीडर्स एवार्ड हेतु तारकेश्वर नामित, 13 नवम्बर को दिल्ली में होंगे सम्मानित रूद्रपुर, देवरिया । रूद्रपुर कस्बा निवासी तारकेश्वर विश्वकर्मा को दिल्ली स्थित डॉ0 भीमराव आंबेडकर भवन में 13 नवम्बर को होने वाले सम्मान समारोह में 'विश्वकर्मा नेशनल लीडर्स अवार्ड 2024' से सम्मानित किया जाएगा । सर्व विश्वकर्मा समाज के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए देवरिया जनपद से तारकेश्वर विश्वकर्मा के नाम का चयन किया गया है । उन्हें यह बुलावा विश्वनाधुला पुष्पगिरि विश्वकर्मा ज्ञान केंद्र से पत्र के माध्यम से आया है । तारकेश्वर विश्वकर्मा को अवार्ड के लिए सूचना की जानकारी होने पर उनके परिजनों, शुभ-चिंतकों, मित्रों व विश्वकर्मा समाज के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।

देवरिया में पिस्टल लहराते तीन नाबालिग हिरासत में: जांच में पिस्टल निकला लाइटर, माफीनामा लिखवाकर छोड़ा

Image
देवरिया में दिनदहाड़े खुलेआम पिस्टल रुपी लाइटर लहराते तीन नाबालिग किशोरों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस तीनों को थाना लेकर आई। जांच के दौरान पिस्टल के लाइटर निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। तीनों किशोरों के परिजनों को थाना बुलाकर माफीनामा लिखवाकर तथा चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के रामपुर कारखाना पुलिस सोमवार शाम को को गोरया घाट के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तरकुलवा की ओर से एक बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आ रहे थे। पुलिस को देखकर बाइक से उतर कर लड़के भागने लगे। सक्रिय पुलिस टीम ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को उनके पास से एक पिस्टल मिला। पिस्टल देखकर पुलिस चौंक गई। जांच के दौरान वह लाइटर निकला। लाइटर पर मेड इन चाइना का मार्क बना हुआ था। पिस्टल रूपी लाइटर को नाबालिग खुलेआम हाथ में लेकर लहरा रहे थे। पुलिसिया पूछताछ में एक एक नाबालिग रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर कला तो दो नाबालिग तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पाए गए। पुलिस तीनों किशोरों को थाना ले आई। परिजनों के पहुंचने पर माफी...

तरकुलवा में हुआ संकल्प लाईब्रेरी का उद्घाटन

देवरिया   संकल्प लाईब्रेरी का उद्घाटन तरकुलवा के ब्लाक प्रमुख रामाशीष गुप्ता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष तरकुलवा जनार्दन कुशवाहा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रामाशीष गुप्ता ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के मानसिक शक्ति का विकास करती है, । मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संकल्प लाईब्रेरी शिक्षा के संकल्प को प्रशस्त करेगा।  इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरकुलवा जनार्दन कुशवाहा ने संकल्प लाईब्रेरीके डायरेक्टर छत्रपति शर्मा को इस नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस यह लाईब्रेरी सभी प्रकार के प्रतियोगी छात्रों के लिए सुविधा प्रदान करने का काम करेगा। संकल्प लाईब्रेरी के डायरेक्टर छत्रपति शर्मा ने कहा कि इस लाईब्रेरी के माध्यम से सभी प्रकार के प्रतियोगी छात्र छात्राओं को आधुनिक तरीके से शिक्षित किया जायेगा। न्यूज पेपर। आरो पानी वाईफाई इंटरनेट और सारी सुविधा उपलब्ध है