Posts

Showing posts from September, 2024

घर में रखे जेवरात और नगदी समेत लाखो की चोरी मामला सी सी टीवी में कैद

Image
घर में रखे जेवरात और नगदी समेत लाखो की चोरी मामला सी सी टीवी में कैद   देवरिया  देवरिया कोतवाली अंतर्गत रामनाथ मुहल्ला के वार्ड नम्बर दो शिवपुरम कालोनी चटनी गडही में परिषदीय विद्यालय भटनी में कार्यरत शिक्षक शुभ केश शुक्ल के घर रविवार की देर रात चोरो ने घर में रखा नगदी और जेवरात समेत लाखो रुपए का सामान और नगदी चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर उठा ले गए ताला काटते समय मामला सी सी टीवी में कैद हो गया शिक्षक के तहरीर पर कोतवाल दिलीप सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर हल्का एस आई अजय तिवारी को जांच के लिए सौंप दिया मौके पर पहुंचे एस आई ने सी सी टीवी फुटेज के आधार पर चोरी में संलिप्त अज्ञात बदमाशों की जांच शुरू कर दिया।  वही पीड़ित का कहना है कि चोरों का हौसला इस तरह बुलंद है कि चोर आसानी से घर के मुख्य द्वार से ताला काट कर घर में प्रवेश किए और बड़े ही आराम से घर के सभी सामान एकत्र कर नीकल लिए जैसे लग रहा है की प्रशासन को चुनौती दे रहे हो। 

अपहरण के मामले में भाई बहन कोे ले गई बिहार पुलिस, सदमे में दूसरे भाई ने दे दी जान।

भाई बहन को अपहरण के मामले में ले गई बिहार पुलिस, सदमे में दूसरे भाई ने दे दी जान स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। लार थाना के नेमा गांव से बिहार के गोपालगंज जनपद के फुलवरिया थाना में दर्ज एक अपहरण के मामले में बिहार पुलिस ने देवरिया एस ओ जी के सहयोग से नेमा गांव से एक भाई बहन को हिरासत में लिया। अपहृत बालक को मुसैला के समीप से पुलिस ने बरामद कर लिया। नेमा से एक कार और एक बाइक को बिहार पुलिस भाई बहन के साथ लेकर चली गई। इस घटना से आहत दूसरे भाई ने बनारस और सारनाथ के बीच ट्रेन से कूद कर आत्म हत्या कर लिया। घटना स्थल पर एक कागज का टुकड़ा मिला जिसके आधार पर जीआरपी ने मृतक की पहचान अतुल सिंह के रूप में की। इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई। बिहार के फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में बिहार का एक पुलिस दल देवरिया पुलिस से अपहरण के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा। बिहार पुलिस के सहयोग में देवरिया एस ओ जी और लार पुलिस को लगाया गया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस लोकेशन ट्रेस करते लार थाना के नेमा गांव पहुंची। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी शादिक ...