Posts

Showing posts from March, 2023

भटनी पुलिस द्वारा शौचालय टंकी सफाई वाली गाड़ी से 108 पेटी अवैध शराब किया गया बरामद

Image
प्रभारी निरीक्षक भटनी श्यामानन्द राय उ०नि० पिन्टू कुमार यादव मय हमराह उ०नि० अंकित सिंह,उ०नि० अभिमित कुमार मय हमराह का० श्रवण कुशवाहा, का० डब्लू कुमार का0 राहुल वर्मा नकहनी चौराहे पे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास अपने मो0सा0 से आकर सूचना दिया कि एक  सेफ्टी टैंक शौचालय टंकी सफाई वाला आइसर ट्रैक्टर सिल्वर रंग का जिसपे नीला टैंक लगा हुआ बिना नं० प्लेट के जो शौचालय सेफ्टी टैंक में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियाँ टंकी मे ऱखकर नोनापार से पयासी होते हुए विहार जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर हम सभी लोग आपस में वार्ता कर नकहनी चौराहे से अपने-अपने  वाहन से चलकर मुखबीर खास को साथ लेकर खउरा टोला पहुँचने से पहले चौराहे पर आ गये। चौराहे पर मुखबिर खास को छिपाते हुए आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखा जाने लगा कि थोड़ी देर वाद नोनापार की तरफ से आती हुई एक गा़डी की लाइट दिखाई दी गाडी की लाइट उँचाई पे होने से मुखबीर खास ने बताया कि यह वही ट्रैक्टर है साहब जिसमें अवैध शराब लदी हुई है इतना कहकर मुखबिर खास हटबढ गया। पास आती हुई  गाड़ी के चालक ने लाइट की रोशनी