तहसीलदार रुद्रपुर ने बताया है कि तहसील रुद्रपुर परिसर में स्थित चाय व मिठाई की दुकान तथा स्टेशनरी/छायाप्रति की दुकान की नीलामी 14 अगस्त को अपरान्ह्न 01 बजे रुद्रपुर तहसील सभागार में नीलामी अधिकारी के समक्ष की जायेगी। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में तहसीलदार रुद्रपुर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Comments
Post a Comment