Posts

Showing posts from August, 2024

आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट निर्धारण के लिए मिले आपत्तियों के निस्तारण के लिए हुई बैठक

Image
देवरिया  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट निर्धारण के लिए प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के क्रम में सभी पक्षकारों के साथ बैठक आयोजित की गई।  डीएम ने सर्किल रेट में तर्कसंगत वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों से सर्किल रेट में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं हुई है, जबकि भूमि के बाजार मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है। सर्किल रेट में पूर्व में हुए बढ़ोतरी तथा वर्तमान बाजार दर के दृष्टिगत तर्कसंगत वृद्धि की जाए।         बैठक में  एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने बताया कि सदर तहसील में चार, रुद्रपुर में दस, भाटपाररानी में सात तथा बरहज में दो आपत्तियां प्राप्त हुई। सलेमपुर तहसील से कोई भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। डीएम ने सभी तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता संगठनों को मौजूदा सर्किल दर की एक-एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 23 अगस्त को पुनः बैठक की जाएगी जिसमें सभी आपत्तियों का अंतिम रूप से निस्तारण क...

संन निरंकारी मिशन ने आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता के उत्सव के रूप में मनाया

देवरिया भारत ने जहां अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, वहीं निरंकारी मिशन ने इस दिन को आध्यात्मिक स्वतंत्रता के उत्सव के रूप में मनाया और इसे 'मुक्ति पर्व' के रूप में संबोधित किया।  इस अवसर पर देश भर में मिशन की सभी शाखाओं में विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए गए। देवरिया में भी निरंकारी भवन मुण्डेरा बुजुर्ग पर  'मुक्ति पर्व' समागम को संबोधित करते हुवे संयोजक बद्रि विशाल से ने कहा की शरीर बदलता रहता है ज्ञान वहीं है गुरु वहीं है सत्गुरु देह का नाम नहीं है सत्गुरु होता ज्ञान है संत निरंकारी मिशन ने सदियों से मानव में अपने परमात्मा निरंकार को जानने की जिज्ञासा विकसित की है। ईश्वर की प्राप्ति आध्यात्मिक स्वतंत्रता की कुंजी है, जिसे केवल मानव रूप में ही प्राप्त किया जा सकता है।देवरिया क्षेत्र में संत निरंकारी मिशन की ब्रांच देवरिया,पकड़ी बजार,बरहज,सलेमपुर,रुद्रपुर,भाटपार रानी,गौरी बजार,तरकुलवा,बघौचघाट आदि स्थानों पर लगभग 16 से 17 शाखाओं पर मुक्ति पर्व मनाया गया, वहीं निरंकारी मिशन के बाल संगत के बच्चों द्वारा मिशन के गीतों पर अपनी प्रस्तुतिया दिखाई। जहां बड़ी संख्या में अनु...