13 साल की बच्ची को मोबाइल दिया गिफ्ट, भगाने की फिराक में था आरोपी,मामला दर्ज
देवरिया केसरी -------------------------------------------------------------------------- देवरिया/रामपुर कारखाना। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। शातिर युवक ने पहले तो 13 साल की बच्ची को मोबाइल गिफ्ट में दे दिया। इसके बाद भगाने की साजिश रचने लगा। लेकिन यह साजिश नाकाम हो गई। मोबाइल देकर वह नाबालिग बच्ची से बातें करने लगा। लेकिन जैसे ही यह बात मां को पता चली। मां ने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में एक परिवार के यहां उनका रिश्तेदार रहता है। यह युवक उनकी 13 वर्षीय बेटी के साथ स्कूल जाते-आते समय छेड़छाड़ करता है। आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर एक मोबाइल फोन भी दिया, जिस पर दोनों नियमित रूप से बातें करते थे। युवक लड़की को गहने और पैसों का लालच देकर घर से भगाने की योजना बना रहा था। बीती 30 जनवरी की रात को मां ने अपनी बेटी को मोबाइल के साथ बात करते पकड़ लिया। बेटी ने सारी सच्चाई बता दी। नाबालिग की मां ने आरोपी के रिश्तेदारों के घर जाकर इसकी शिक...