Posts

Showing posts from September, 2022

तारकोल तेल घोटाले में आरोपित जेई पर आखिर क्यों नहीं हो रही कार्यवाई-PWD देवरिया

Image
देवरिया (देवरिया केसरी) देवरिया के पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड में स्टोर जे ई के रूप में तैनात पीके कटियार के ऊपर लगे गंभीर आरोपों की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई ना ही कोई उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।   आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी के निर्माण खण्ड में तैनात जूनियर इंजीनियर पीके कटियार के ऊपर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष विजय लाल श्रीवास्तव ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसकी जांच के लिए रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने भी अपने पत्र में लिख कर कुछ अधिकारियों से जांच कर उचित  कार्रवाई करने की बात कही थी। बावजूद पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों के मिलीभगत से जूनियर इंजीनियर पीके कटियार  द्वारा स्टोर से अपने प्राइवेट व्यक्ति के सहारे तारकोल की घाटोली व बेचने की शिकायत मिलने के साथ साथ कई सड़कों के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया था। जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी जीएस वर्मा के पास गई *जीएस वर्मा को अपना सगा बताते है पिके कटियार* जिसके कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब मेरे द्वार इसके बारे में पीके कटियार व जीएस वर्मा से बात जानकारी लेने की कोसिस की गई

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने लार डाक बंगला पर की जनसुनवाई,चेयरमैन सरोज यादव सहित भाजपा के कार्यकर्ता रहे मौजूद

Image
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने लार डाक बंगला पर की जनसुनवाई। लार चेयरमैन सरोज यादव सहित भाजपा के कार्यकर्ता रहे मौजूद। लार नगर।सलेमपुर की विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम लार डाकबंगले पर जनसुनवाई की।लार नगर पंचायत की भाजपा अध्यक्ष सरोज यादव भी मौजूद रही।फरियादियों में नगर सहित विभिन्न गांवों के लोग मौजूद रहे।रविवार की शाम चार बजे राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम लार नगर में पहुची।नगर पंचायत गेट पर चेयरमैन सरोज यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्री का माल्यार्पण किया।नगर पंचायत के गेट से राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व चेयरमैन सरोज यादव नगर में स्थित जिला पंचायत के डाकबंगला में पहुचे।वहां राज्य मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।वही आये फरियादियों की बात सुन त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता जगदीश यादव,रामेश्वर सिंह,बलबीर सिंह दादा,बृजेश धर दुबे,देवेंद्र सिंह राजू,चंद्रभूषण सिंह,ओमप्रकाश मोदनवाल, अखिलेश सिंह चुनचुन,केडी स

चाकू कांड में घायल युवक की लखनऊ में मौत,परिजनों ने देर रात तक शव का नहीं किया अंतिम संस्कार-अनवर अंसारी

Image
चाकू कांड में घायल युवक की लखनऊ में मौत पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो मचा कोहराम परिजनों ने देर रात तक शव का नहीं किया अंतिम संस्कार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे परिजन मौके पर पुलिस बल तैनात R.अनवर अंसारी *देवरिया।* शहर के गरुड़पार में विगत रोज चाकू कांड में घायल युवक की रविवार को लखनऊ में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया रात साढ़े आठ बजे युवक का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया परिजन शव से लिपट कर रोने बिलखने लगे और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिवार वालों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और बच्चियों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे इसकी भनक जब पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो शहर कोतवाल के साथ सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने मृतक के परिजनों को काफी समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया बावजूद परिजन रात्रि शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज कुमार कन्नौजिया 37 वर्ष पुत्र स्व0 मुन्नी लाल कन्नौजिया सदर कोतवाली के गरुड़पार का रहने वाला