तारकोल तेल घोटाले में आरोपित जेई पर आखिर क्यों नहीं हो रही कार्यवाई-PWD देवरिया
देवरिया (देवरिया केसरी) देवरिया के पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड में स्टोर जे ई के रूप में तैनात पीके कटियार के ऊपर लगे गंभीर आरोपों की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई ना ही कोई उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी के निर्माण खण्ड में तैनात जूनियर इंजीनियर पीके कटियार के ऊपर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष विजय लाल श्रीवास्तव ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसकी जांच के लिए रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने भी अपने पत्र में लिख कर कुछ अधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। बावजूद पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों के मिलीभगत से जूनियर इंजीनियर पीके कटियार द्वारा स्टोर से अपने प्राइवेट व्यक्ति के सहारे तारकोल की घाटोली व बेचने की शिकायत मिलने के साथ साथ कई सड़कों के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया था। जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी जीएस वर्मा के पास गई *जीएस वर्मा को अपना सगा बताते है पिके कटियार* जिसके कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब मेरे द्वार इसके बारे में पीके कटियार व जीएस वर्मा से बात जानकारी लेने क...