Posts

Showing posts from November, 2022

पत्रकारों व पुलिस की तत्परता ने बचाई मार्ग दुर्घटना मे घायल युवक की जान

Image
  जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के चाँद चौराहे के समीप देवरिया-कसया मार्ग पर एक युवक बाइक स्लिप होने के कारण सड़क पर खून से लतपथ गिरा तड़प रहा था की उसी दौरान एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे न्यूज़ नेशन के पत्रकार संदीप तिवारी, सहारा अख़बार से अमित सिंह व R. भारत न्यूज़ के प्रदीप श्रीवास्तव की नजर  युवक पर पड़ी जहाँ तत्काल अपनी कार रोक कर युवक के पास पहुंचे व युवक को सड़क से किनारे कर  तत्काल इसकी सूचना तरकुलवा थाना को दी गई जहाँ थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्रा ने बिना समय गवाए अपनी टीम को घटना स्थल पर भेजा । जहाँ उनकी टीम महज 2 मिनट मे ही घटना स्थल पहुंच गई । वही पत्रकारों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को भी सूचना दी गई जहाँ महज 10 मिनट के अंदर 108 एम्बुलेंस पहुंच गई व युवक का उपचार शुरू कर दिया । वही पुलिस के सिपाही प्रताप मौर्य व मनीष कुमार ने घायल युवक के परिवार वालों की इसकी सूचना दी ।

शुभम बायो एनर्जी द्वारा अब तक खरीदी गयी 94.25 टन पराली

Image
  बीते दिन जिलाधिकारी देवरिया द्वारा पराली निस्तारण को लेकर किसानों और उद्यमियों के बीच बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पराली खरीद को बढ़ावा दिए जाने के निर्देष दिये गए थे । जिसके क्रम में रविवार को सदर तहसील के ग्राम घटैला चेती के कृषक सरविन्द यादव (60 क्विंटल),बृजेश चौहान(50क्विंटल), घटैला गाजी के बालदेव (40क्विंटल) , जितेंद्र सिंह ( 40 कु0), अजित पाल सिंह (50 कु0) और लाहिलपारखास के रामेश्वर सिंह (26.5 कु0) के खेत से बेलर द्वारा धान कटाई के उपरांत फसल अवशेष/पुआल का बंडल तैयार कर शुभम बायो एनर्जी फर्म द्वारा खेत में ही क्रय किया गया , मौके पर मुख्य विकास अधिकारी देवरिया की उपस्थिति में जिसमे कृषको को पराली खरीद का चेक वितरित किया गया ।  कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी तथा शुभम बायो एनर्जी के हीरालाल गुप्ता उपस्थित थे। किसानों से अनुरोध है कि आप सभी पराली कदापि न जलाये । पराली को संबंधित उद्यमी को 150 रु0/कु0 की दर से बेचा जा सकता है । मिट्टी की उर्बरा शक्ति बढ़ाने हेतु फसल अवशेष को खेत मे ही पलटाई किया जा सकता है । पराली जलाने पर 2 ए