किसानों की समस्याओं को लेकर,सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ 11 अगस्त को किसान यूनियन DM कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमण्डल, 11 अगस्त को डीएम कार्यालय पर सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ भाकियू करेगी ट्रैक्टर तिरंगा मार्च:-
आज दिनांक 08 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष बड़े शाही एवं जिला महासचिव धनंजय सिंह सैथवार के नेतृत्व में किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे देवरिया राजवाहा नहर,हाटा राजवाहा नहर,गौर राजवाहा के उदयपुर माइनर, बैकुंठपुर माइनर नहर, बभनी माइनर, प्रानपुर माइनर, सिधूआ माइनर में आज तक टेल के तरफ पानी नहीं आया जिससे डीजल पंप सेट से पानी चलाना बहुत ही महंगा पड़ रहा है। सैकड़ों किसानो द्वारा तीन हॉर्स पावर का निजी नलकूप कनेक्सन हेतु कैम्प के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया है मगर बिजली विभाग द्वारा आज तक एक भी किसानो का कनेक्सन नही किया गया। प्रतापपुर चीनी मिल पर आज भी गन्ना किसानों का 18.72 करोड़ रूपए बकाया है, पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानो को उनके खाते में तत्काल छूटे हुए पूरा का पूरा धनरासी का भुगतान करने , सुखा पड़ने के कारण धान की फसल की सिंचाई करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, नए गन्ना पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना मूल्य यूपी सरकार द्वारा 400 रुपए कुंतल घोषित करने,इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया गया और चेतावनी दिया गया कि इन सारी समस्याओं को लेकर 11अगस्त को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर सोनुघाट चौराहे से डीएम कार्यालय पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बड़े शाही एवं जिला महासचिव धनंजय सिंह सैथवार ,पूर्व जिला संयोजक शहीद ख्वाजा मंसूरी, कौशलेश मिस्र ,पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जयकरन शाह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष , पूर्व जिला उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह सैथवार, पूर्व जिला सलाहकार मदन चौहान, पूर्व तहसील अध्यक्ष देवरिया सदर चंद्रदेव सिंह सैथवार, वेद व्यास पांडेय , सुरेन्द्र चौहान, मुन्ना सिंह,विकास राय, राम अशीष जायसवाल, प्रभुदयाल सिंह,दिग्विजय नारायण कुशवाहा, रामाश्रय यादव, अश्वनी सिंह,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment