Posts

Showing posts from March, 2024

चुनाव की तारीख घोषित करने पर संकट के बादल छंटे, ऐलान कल

Image
(देवरिया केसरी न्यूज़) देवरिया  चुनाव आयुक्तों के चयन करने वाली समिति से मुख्य न्यायाधीश को हटाने वाले कानून के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को स्थगित हो गई है इस मामले में अब 21 मार्च को सुनवाई होगी। ऐसे में लोकसभा चुनाव को घोषणा कल होगी। मालूम हो कि कांग्रेस नेता समेत कई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें चुनाव आयुक्त को चयन करने वाली समिति से मुख्य न्यायाधीश को शामिल करने की मांग की गई थी केंद्र सरकार ने नए कानून के तहत चुनाव आयुक्तों का चयन किया है इसमें चयन समिति में पीएम, कानून मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल हैं। पहले चयन करने वाली समिति में पीएम, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश शामिल थे।

एंटी करप्शन टीम ने देवरिया में रजिस्ट्री ऑफिस के बाबू और मुंशी को घूस लेते दबोचा

Image
देवरिया, निज संवाददाता। रजिस्ट्री का मूल दस्तावेज देने के नाम पर 15000 घूस लेते बाबू और प्राइवेट मुंशी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस ने सलेमपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से रजिस्ट्री और तहसील में हड़कंप मच गया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा दलपत निवासी अवध किशोर सिंह ने करीब एक सप्ताह पहले सलेमपुर रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन का बैनामा कराया था। वह बैनामा का मूल दस्तावेज लेने को रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर लगा रहे थे। ऑफिस के कनिष्ठ लिपिक ने मूल दस्तावेज देने को 15 घूस की मांग की। अवध किशोर सिंह ने दो दिन पहले इसकी शिकायत फोन करके गोरखपुर विजिलेंस को दी। इसके बाद से इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन की 14 सदस्य टीम गठित की गई। गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे दो वाहनों से एंटी करप्शन की टीम रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंची। उनके इशारे पर अवध किशोर सिंह 15 हजार लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचे। कनिष्ठ लिपिक कमलेश प्रसाद तथा प्राइवेट दस्तावेज लेखक रामानंद से बातचीत करने के बाद उन्होंने 15 हजार घूस की रकम बाबू को दिया। पैस

सोंदा में आई स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ आधुनिक सुविधाओं से लैस है आई स्कूल- भावना सिंह

Image
 सुविधाओं से लैस है आई स्कूल- भावना सिंह देवरिया। शहर के सोंदा स्थित आई स्कूल का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी की पत्नी भावना सिंह व विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता शशांक मणि ने दीप जलाकर व फ़ीता काटकर किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर समाँ बाध दिया। मुख्य अतिथि भावना सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया और इसके निर्माण हेतु प्रबंधक विकास शाही को धन्यवाद दिया।  उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती भावना सिंह ने कहा बच्चों की शिक्षा हेतु आई स्कूल एक आधुनिक और सुसज्जित विद्यालय है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने आधुनिक विद्यालय हेतु विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। भाजपा नेता शशांक मणि ने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई चीज नहीं होती है।  शिक्षा से ही हम असंभव को संभव कर सकते है। आई स्कूल एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालय है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं। श्री मणि ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए आगे और प्रगति करने का भरोसा जताया। स्कूल प्रबंधक विकास शाही ने आए अतिथियों का

UP: महिलाओं के लिए योगी सरकार का होली गिफ्ट, निशुल्क मिलेगा गैस सिलेंडर, 1.75 करोड़ लोगों को सीधा फायदा

Image
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में होली पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को दूसरा रिफिल सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। दावा है कि इस फैसले से 1.75 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं को होली का तोहफा देते हुए त्योहार पर निशुल्क गैस सिलेंडर देने जा रही है। सरकार के इस प्रयास से रंगों का यह पर्व पर प्रदेश की गरीब महिलाओं और उनके परिवार वालों के लिए खास बन जाएगा। इससे प्रदेश के 1.75 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इससे पहले योगी सरकार ने दीपावली पर भी महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिया था। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साल में दो सिलेंडर मुफ्त में देने का निर्णय किया था। इसी क्रम में पहला सिलेंडर दीपावली पर और अब दूसरा सिलेंडर होली के अवसर पर मिलने जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण कराए जाने के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2312 करोड़ रुपए का बजट प्राविधानित किया है।

टायर फटने से ट्रक में टक्कर के बाद पलटी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Image
सुमेरपुर से दो किलोमीटर दूर नेतरा गांव से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर शनिवार शाम टायर फटने के बाद कार बेकाबू होकर ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को सुमेरपुर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।  थानाधिकारी भारत सिंह ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी। जिससे कार टकरा कर पलट गई। कार में एक ही परिवार के कुल छह लोग थे। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार का टायर फटने के कारण हादसा हुआ था। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग पाली जिले के कोसेलाव, पावा गांव के है। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया।

मुख्यमंत्री देवरिया को छह अरब की परियोजनाओं की देंगे सौगात,जानिए किस-किस विभाग को मिलेगा कितना बड़ा सौगात

Image
देवरिया.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मार्च को जिले को छ: अरब से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 39.61 करोड़ की 397 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनके द्वारा 28.27 करोड़ की 276 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जायेगा। इसमें 10 करोड़ रूपये से अधिक की आधा दर्जन तथा इससे कम की 391 परियोजनाओं का शिलान्यास व 10 करोड़ से अधिक के एक एवं इससे कम की 275 परेयाजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। चीनी मिल के मैदान में उनकी सभा के लिए पण्डाल व हैलीपैड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हलांकि अभी मुख्यमंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल नहीं आया है। मुख्यमंत्री अपने दौरे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मेडिकल कॉलेज में 16.63 करोड़ की लागत से बनने वाले 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसकी काफी समय से जिले की जनता को प्रतीक्षा थी। इसके अलावा भाटपाररानी विधानसभा 24.76 करोड़ की लागत से सोहनपुर-बनकटा-अहिरौली बघेल मार्ग व 17.64 करोड़ की लागत से भरथुआ-भिंगारी मार्ग पर केरवनिया घाट पर पहुंच मार्ग, रामपु

कोरियर के नाम पर जिले में आ रही थी अवैध गांजा की सप्लाई,दो तस्करों को एसटीएफ ने दबोचा

Image
देवरिया. जिले के सदर कोतवाली पुलिस और STF ने एक कुरियर कंपनी के दफ्तर पर छापा मार कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 54 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत तकरीबन 14 लाख रुपए बताई जा रही है. ASP देवेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोनों का पुराना रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है. साथी इनके रैकेट में कौन कौन शामिल है और ये ड्रग्‍स को कहां- कहां सप्‍लाई करते थे; सारी जानकारी ली जा रही है. बताया जाता है कि जिले के रहने वाले रविंद्र यादव और विकास चौहान कोरियर सेवा से असम राज्य से भेजी गई सामान को रिसीव करने गए थे लेकिन इसकी भनक एसटीएफ और सदर कोतवाली पुलिस को लग गई. जब टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा और पैकेट खुलवाया तो उसमें 54 किलो अवैध गांजा निकाला. वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कई दिनों से मिल रही थी सूचना, लखनऊ STF ने की कार्रवाई देवरिया में बीते कुछ समय से गांजा बिकने की खबरें आ रहीं थीं, लेकिन इसके कर्ता-धर्ता पुलिस से बचे हुए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ एसटीएफ ने यहां आकर छापेमारी की और दो आरोपियों को

क्यों नहीं धोना चाहिए गर्म पानी से बाल? आप भी करते हैं ये गलती तो जान लें वजह

Image
ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग बालों को गर्म पानी से धोते हैं. लेकिन अक्सर यह सवाल उठते आया है कि क्या बालों के लिए गर्म पानी सेहतमंद है? इसका जवाब है बिल्कुल नहीं. गर्म पानी बालों को डैमेज करने का काम करते हैं. यहां आप गर्म पानी से बालों को होने वाले नुकसान के बारे में जान सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें कि बालों को गुनगुने पानी के साथ धोने में कोई नुकसान नहीं होता है. डैंड्रफ की समस्या सर्दी के दिनों में बालों में बढ़े डैंड्रफ की समस्या गर्म पानी के कारण ज्यादा होती है. क्योंकि गर्म पानी से सिर धोने से स्कैल्प ज्यादा ड्राई हो जाता है, जिससे डैंड्रफ खुजली और जलन जैसी परेशानी होने लगती है. नेचुरल ऑयल खत्म होता है हमारे स्कैल्प में नेचुरल ऑयल होता है जो बालों को पोषण देने का काम करता है और उन्हें चमकदार बनाता है. ऐसे में जब आप गर्म पानी से बालों को धोते हैं तो यह तेल निकल जाता है, जिससे बाल बेजान और रूखे नजर आने लगते हैं. रंग का फीका पड़ना कलर किए हुए बालों के लिए गर्म पानी नॉर्मल बालों की तुलना में ज्यादा नुकसानदायक है. यह बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिसस

पीएचसी पर शुरू हुई ओपीडी की सेवाये,विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने फीता काटकर किया स्वास्थ्य सेवा का शुभारम्भ

Image
देवरिया पथरदेवा ब्लाक के विशुनपुर बाजार में स्थित न्यू पीएचसी पर सामान्य ओपीडी सेवा गुरुवार से शुरू हो गई। रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने फीता काटकर स्वास्थ्य सेवा का शुभारम्भ किया। ओपीडी सेवा शुरू होने पर पहले दिन मरीजों की संख्या 25 रही ।          इस दौरान विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य ऐवाएं शुरू की गई हैं। अब इस क्षेत्र के लोगों को इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने लगी है। क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।           सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के साथ मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी जा रहीं हैं। जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती के लिए प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। स्वास्थ्य केंद्रों में चार बेड का अस्पताल बनने से ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही मरीजों को अस्पताल में ही भर्ती कर चिकित्सक इलाज शुरू किया जायेगा। धीरे-धीरे टीकाकरण, मातृ शिशु