Posts

Showing posts from June, 2023

शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के अन्तर्गत मूक बधिर बच्चों को सुनने एवं बोलने योग्य बनाने हेतु होगी सर्जरी

Image
 जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि  उत्तर प्रदेश निर्धन एवं असहाय दिव्यांग व्यक्तियों की दिव्यांगता निवारण हेतु शल्य चिकित्सा नियमावली में कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी को सम्मिलित करते हुए कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी के लिये अनुदान की अधिकतम सीमा धनराशि रू0 600000/- प्रति लाभार्थी कर दिया गया है। जनपद में निर्धन एवं असहाय श्रवण बाधित (मूक बधिर) बच्चों का कॉक्लियर इम्प्लान्ट योजना अन्तर्गत सर्जरी कराये जाने हेतु 0 से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो बोल व सुन नही सकते हैं तथा जिनका निःशुल्क सर्जरी कराकर सुनने एवं बोलने योग्य बनाया जा सकता है। जनपद में ग्राम्य विकास तथा बाल विकास विभाग द्वारा उपरोक्तानुसार 0-5 साल तक के 72 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है जो सुन व बोल नही सकते हैं, परन्तु उनमें से अधिकाधिक के पास मूक-बधिर होने का प्रमाण पत्र नही है।            जिलाधिकारी ने उक्त के दृष्टिगत प्राचार्य महर्षि देवरहा बाबा राजकीय मेडिकल कालेज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मूक-बधिर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सक्षम चिकित्सकों को नामित करते हुए जिला चिकित्साल

जनपद के 4 अधिकारियों के जून माह के वेतन पर रोक,आईजीआरएस संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में आने पर हुई कार्रवाई

Image
 देवरिया जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने आईजीआरएस संदर्भ के निस्तारण में डिफाल्टर प्रकरणों का उत्तरदायित्व तय करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया अनिल सोनकर,  जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार विवेकानन्द मिश्र, पशु  चिकित्साधिकारी डा० अरविन्द कुमार वैश्य के जून माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस संदर्भों का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का विषय है। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है।        जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री जी  संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनावाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।        उन्होंने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया अनिल सोनकर,  जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, खण्ड विकास अधि

1 जुलाई को तहसील बरहज में आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

Image
जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि 01 जुलाई को तहसील बरहज में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गयी है। साथ ही उन्होने जन सामान्य से भी अपने मामलो को प्रस्तुत कर निस्तारण कराये जाने की अपेक्षा की है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों पर भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पन्न होगा। 

हिंदुस्तान पैट्रोलियम बैतालपुर में एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉक अभ्यास

Image
  देवरिया   हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बैतालपुर में फायर एवं सीबीआरन  इमरजेंसी की घटना की स्थिति में आपातकालीन तैयारियों के आकलन को लेकर आज जिला प्रशासन एवं एनडीआरफ के सहयोग से किया गया मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक  मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन  पर गोरखपुर  की टीम हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन  टीम, अग्निशमन दल देवरिया ,पुलिस विभाग, जिला आपदा प्रबंधन, चिकित्सा विभाग देवरिया, बैतालपुर एसएचओ राम अवधेश राम , इंचार्ज आईओसी बैतालपुर, इंचार्ज बीपीसी बैतालपुर, इंचार्ज एलपीजी बोटिंग प्लांट बैतालपुर राकेश पटेल, एवं  टीम के साथ  मॉक अभ्यास किया गया।       इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज राहत और बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा, राहत एजेंसियों की आपसी समन्वय का निरीक्षण करना एवंम उन्हें दूर करना भी है इस मेगा मॉक अभ्यास को एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा किया गया। गोरखपुर रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) से निरीक्षक गोपी गुप्ता के द्वारा  कार्यशैली एवंम आपदा प्रबंधन के विषय में व्याख्यान दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य  सकारात्मक पहल व जिम्मेदारी को

29 जून को ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे दीवानी न्यायालय व देवरिया के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय

Image
 जनपद न्यायाधीश जे पी यादव ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के प्रयोगार्थ निर्गत कैलेण्डर वर्ष 2023 में 30 जून दिन शुक्रवार को ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित है तथा उक्त कैलेण्डर में यह भी अंकित है कि यह अवकाश स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है।           उक्त के परिप्रेक्ष्य में सदर अंजुमन इस्लामिया, जिला देवरिया ने अपने पत्र दिनांकित 27.06.2023 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) 29 जून  दिन बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा। 29 जून दिन बृहस्पतिवार को ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में दीवानी न्यायालय, देवरिया के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेंगें।  30 जून 2023 दिन शुक्रवार को पूर्व की भाँति कार्य दिवस होगा।

देवरिया जिले में 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत ने स्वास्थ्य महकमे को चिंतित कर दिया

Image
  देवरिया जिले में 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत ने स्वास्थ्य महकमे को चिंतित कर दिया है। अचानक से हुवे 52 लोगों की मौत का कारण जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि प्रचंड गर्मी के चलते मौतें हुई हैं।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जून तक

Image
मुख्य कार्यकारी अधिकारी  मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना सहित मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषादराज बोट, एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हों, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in या http://fisheriesup.org पर आनलाइन आवेदन 30 जून तक कर सकते है।           30 मई 2023 से 15 जून 2023 तक के लिए खोला गया था, जिसे निदेशक मत्स्य के अनुमति के क्रम में एक बार पुनः 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित अभिलेख, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनु

सीडीओ ने किया ब्लाक भलुअनी के ग्राम पंचायत बादीपुर एवं खुदिया मिश्र में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण

Image
 देवरिया मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत बादीपुर एवं खुदिया मिश्र में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।          ग्राम पंचायत बादीपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे चकरोड पर कुल 17 श्रमिको का मस्टरररोल निर्गत था जिसके सापेक्ष कार्य स्थल पर कुल 17 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी से नियमानुसार वसूली के निर्देश दिये गये।

गर्मी से बेहाल जनता,अधिकारी AC में बैठ कर रहे मस्ती

Image
 गर्मी से बेहाल है जनता लेकिन नहीं सुधर रही है बिजली व्यवस्था आखिर जिम्मेदार कौन--- ऊर्जा मंत्री के आदेश के बावजूद भी लगातार कट रही बिजली है  एक तरफ जहां विद्युत विभाग के चेयरमैन और एमडी ने कहा है कि विभाग के पास पैसे की कोई कमी नहीं है अधिक से अधिक ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाकर बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने का काम बिजली विभाग के अधिकारी करें परंतु चेयरमैन और एमडी के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है देवरिया बिजली विभाग एसी देवरिया का नहीं उठा रहा है फोन

दस्त होने पर बच्चों को दें ओआरएस का घोल-CMO :देवरिया केसरी

Image
22 जून तक मनाया जाएगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा  जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का और एक कदम सुपोषण की ओर अभियान शुभारंभ बुधवार से हो गया है। सघन दस्त नियंत्रण 22 जून तक मनाया और एक कदम सुपोषण की ओर अभियान एक 6 जुलाई तक चलेगा। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को दस्त होने पर जिंक तथा ओआरएस का घोल दिया जाएगा। आँगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की जांच कर उन्हें सुपोषित बनाया जायेगा। इस सम्बंध में समुदाय को जागरूक भी किया जाएगा।             कार्यक्रम में सीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान (22 जून तक) का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं बाल्यावस्था (पांच वर्ष तक के बच्चों) में दस्त के दौरान ओआरएस व जिंक के उपयोग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना, समुदाय स्तर तक ओआरएस व जिंक की उपलब्धता, स्वच्छता व हाथों को साफ रखने से विभिन्न रोगों से परिवार को सुरक्षित रखने तथा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों में डायरिया व कुपोषण की रोकथाम करना है। वहीं ‘एक कदम स