Posts

Showing posts from May, 2022

आखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा BRDPG कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा जारी टैबलेट /स्मार्ट फोन के विरोध में प्राचार्य का किया घेराव

Image
आज आखिल विद्यार्थी परिषद देवरिया सदर कार्यकर्ताओ द्वारा बीआरडीपीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी टैबलेट /स्मार्ट फोन योजाना में हुई अनियमितीतता/लपवारही के विरोध में प्राचार्य का  कर ज्ञापन  सौंपा गया इस दौरान नगर मंत्री कुलदीप पांडे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आस्थापना काल से ही छात्र हितों की समस्या को समय-समय पर उजागर कर समाधान करने का प्रयास करती है।  इस मामले में उन्होंने बताया कि 1 हफ्ते पर उचीत जवाब न मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाधए होंगी इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी नगर सह मंत्री अंशिका ने बोला कि जिले के लगभग सभी महाविद्यालयों में टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण हो रहा है जब की बीआरडीपीजी के छात्रो को इस की दूर-दूर तक आशा  दिखाई नही दे रहा है अब को जनपद का सबसे बड़ा महाविद्यालय बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय हैं अगर एक हफ्ते मे प्राचार्य की जवाब देही होगी अन्यथा विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस दौरान जिला संगठन मंत्री शिवम जी, जिला संयोजक सौम्य जी, प्रदेश कार्य सदस्य ब

शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

Image
नगर में कई जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया कस्बा लार के घारी वार्ड स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई।पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती गाते व भगवान शिव की जयकारों के नारे लगा रही थी ।कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर से घारी वार्ड , वैशकरनी वार्ड , तिवारी टोला होते हुए चौक वार्ड स्थित शिव मंदिर पर पहुंची जहां बनारस से आए आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराया गया। इसके बाद ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे।कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में बनारस से आए आचार्य गंगाधर शुक्ल , मुन्ना शुक्ला, विजय कृष्ण ने कलश स्थापित कराया। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक अभिषेक सिंह डब्बू ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन कलश यात्रा , दूसरे दिन पञ्चांग पूजन, तीसरे दिन नित्य पूजन, चौथे दिन प्राण प्रतिष्ठा एवम अंतिम दिन हवन पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम

गुठनी में बारातियों से भरी कार पेड़ से टकराई, तीन घायल एक कि मौत।

Image
लार।बिहार के गुठनी के रामजानकी मार्ग पर टेकनिया गांव के समीप छपरा से लौट रही बारातियों की कार ट्रक में ठोकर मारते हुये पेड़ से जा टकरायी। जिससे उसमे सवार दो महिला सहित चार लोग घायल हो गये तथा एक कि मौत हो गयी। ग्रामीणों ने सभी घायलों को मैरवा रेफरल अस्पताल पहुचाया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुये। चिकित्सक ने सीवानं सदर रेफर कर दिया। घायलों में कई अस्प्ताल पहुचने से पहले मौत हो गयी। ऐसी परिस्थिति में उसका नाम अस्प्ताल के पंजी में नही चढ़ सका और परिजन शव को लेकर घर चले गये।  घायलों में सलेमपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी सादिक उमर का पुत्र मो हुमैद (10 वर्ष), आरिफ अंसारी की पत्नी आफसा आरिफ(20 वर्ष), शमशाद अंसारी की पुत्री आएसा शामिल है। घटना में मौत के शिकार व्यक्ति के संबंध में बताया जा रहा है कि नवलपुर निवासी आरिफ आंसारी का पुत्र हामिद उर्फ सद्दाम अंसारी है हालांकि इसका नाम गुठनी, मैरवा थाना सहित अस्प्ताल में भी दर्ज नही है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया शनिवार रात्रि 12 बजे के बाद बारात से वापस लौट रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर ट्रक में ठोकर मारते हुये स

देवरिया के कम्हरिया गांव के सुजीत बने असिस्टेंट प्रोफेसर

Image
देवरिया के कम्हरिया गांव के सुजीत बने असिस्टेंट प्रोफेसर  सुजीत कुमार पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद ग्राम कम्हरिया, पोस्ट पडरी बाजार  देवरिया पद - असिस्टेंट प्रोफेसर  विषय - भूगोल 1-8 के के पब्लिक एकेडमी भटनी माध्यमिक- प्रेस्टिज ट्यूटोरियल देवरिया स्नातक और परास्नातक- इलाहाबाद विश्वविद्यालय  प्रसन्नता व्यक्त- अनिल यादव , भगवान यादव, संजय पाल , अजय पाल, भीम शर्मा, राजू मास्टर, परवेज खान अयूब खान, अंगद विश्वकर्मा, सुनील सर, रामू , श्रवण गोंड नागेन्द्र प्रसाद।  रिजल्ट 28 मई 2022 प्रत्येक क्लास में प्रथम श्रेणी

आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त का कोरोना काल मे दिए गए योगदान

Image
 भारती गोरक्षप्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्रा ने अपने कैम्प कार्यालय राघव नगर देवरिया से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कोरोना काल में देवरिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे आयुष क्वाथ का वितरण किया गया ।। तथा लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा अपनाने को कहा गया ।और कोरोना से बचने का उपाय बताया गया ।। जिसका आज लोगो मे निम्नलिखित परिणाम देखने को मिल रहा है- 1-लोगों का आयुर्वेद चिकित्सा पर विश्वास बढ़ा है। 2-लोग वन औषधियों का सेवन करने लगे हैं। 3-क्षेत्र के लोगो का जीवन शैली बदल गया है , लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाने लगे हैं।। 4-लोग एक दूसरे को आयुष क्वाथ के सेवन की सलाह देने लगे हैं। 5-योगा के तरफ रुझान बढ़ा है लोग योगा करना शुरू कर दिए हैं। 6- अपने स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ी। 7- लोगों का वनौषधियों के प्रति रुझान हुआ है।और लोगों द्वारा अपने घर पर वनौषधियों का रोपण किया जा रहा है ।। इस प्रकार से क्षेत्र के लोगो मे आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ी है।।

सबुरन शाह दाता का उर्स 20 मई को

Image
दो साल से कोरोना के चलते नही मना था उर्स इस बार धूमधाम से मनेगा उर्स। लार।लार ब्लाक के चटिया स्थित सबुरन शाह दाता मजार का सालाना उर्स  20 मई को रात में मनाया जाएगा।पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते उर्स कार्यक्रम नही हो सका था।इस बार उर्स कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोड़ो पर है।इसमें कई प्रदेशों के कव्वाल शामिल होंगे।मजार के खादिम शाह मोहम्मद इनायतुल्लाह अशरफी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उर्स मेला में पहुचने की अपील की है।यह जानकारी सफायत हुसैन उर्फ पपोली भाई ने दी है।

लार चेयरमैन सरोज यादव के नेतृत्व में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Image
मुख्य अतिथि चेयरमैन सरोज यादव व जगदीश यादव ने छात्रों में वितरण किया स्मार्टफोन व टैबलेट। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रांगण में संम्पन्न हुआ कार्यक्रम। लार।उत्तर प्रदेश सरकार फ्री टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सौजन्य से  बच्चों को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया गया।कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री व नगर पंचायत लार की अध्यक्ष  सरोज यादव रही।मंगलवार को लार नगर पंचायत के सोनराबारी में स्थित प्रधनमंत्री कौशल विकास योजना के  प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में 41 छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया गया।सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन सरोज यादव ने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से विद्यार्थियों को अपना भविष्य संवारने का एक कड़ी कड़ी है बच्चे स्मार्ट फोन का सही उपयोग कर सरकारी योजना को सफल बनाए। जगदीश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विद्यार्थियों के हित के लिए समर्पित है।कार्यक्रम में जिला प्रबंधक इकाई से जिला प्रबंधक हेमन्त तिवारी एंव जय प्रकाश मौर्य भी उपस्थित रहे।इस दौरान मुख्य रूप से  देवेंद्र

लार में चोरों के हौसले बुलंद लार पुलिस चौकी कैम्पस के पास से ही चुरा लिया बाइक

Image
नए थानाध्यक्ष को चोरों ने दी चुनौती। लार। लार थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की चांदी है।चोरों के हौसले इतने बुलंद है की वो कस्बा चौकी के समीप खड़े  बाईक को भी चुराने में संकोच नही कर रहे।वही पुलिस मुकदमा दर्ज करने से भी कतरा रही है।और पुलिसकर्मी ऑनलाइन एफआईआर करने की नसीहत दे रहे। सोमवार की रात करीब 11 बजे नगर पंचायत लार के वैश्करनी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि इलियास लारी को सूचना मिला कि उनके वार्ड में आये एक बारात में दो पक्षो में मारपीट हो गया है।सूचना मिलते ही इलियास लारी लार कस्बा चौकी पर पहुच अपनी बाइक टीवीएस सपोर्ट  UP52 AY 0492 खड़ा कर पुलिस कर्मियों को सूचना देकर मौके पर जा रहे दिवान व सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पैदल चले गए।मामला शांत करा सिपाहियों के साथ जब अपनी बाईक लेने कस्बा चौकी पर पहुचे तो अपनी बाइक न देख दंग रह गए।काफी खोज बिन के बाद जब  बाइक नही मिली तो रात में अपने घर वापस चले गए।सुबह जब वैश्यकरनी वार्ड के सभासद प्रतिनिधी  इलियास लारी बाइक चोरी की तहरीर चौकी लेकर जब जिम्मेदारों के पास पहुचे तो एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराने की नसीहत दे चौकी से वापस कर दिए।लार था

लार नगर पंचायत में 23 करोड़ की लागत से जल निकासी का होगा प्रबन्ध

Image
लार नगर पंचायत में 23 करोड़ की लागत से जल निकासी का होगा प्रबन्ध नगर पंचायत ने शाशन को भेजा प्रस्ताव लार। नगर पंचायत लार में विगत कई वर्षों से जल जमाव की समस्या है। बरसात के दिनों में पानी इतना भरता है कि बाईपास सड़क तक डूब जाती है। इसके लिए नगर पंचायत की तरफ से एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। नगर के बरसात का पानी उसी नाले के रास्ते चनुकी पुल के पास छोटी गण्डक नदी में गिराया जाएगा। इस नाले के निर्माण पर कुल 23 करोड़ रुपये खर्च के अनुमान हैं। नगर पंचायत की तरफ से प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया है। धन मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।उक्त बातों की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में दीं। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और स्वस्थ्य रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।मैं नगर की जनता के लिए सदैव तत्पर हु।

मजबूत कड़ी से पत्रकार समाज सुरक्षित-राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया

Image
जनपद देवरिया के रूदपुर तहसील अंतर्गत पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक बैठक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल इंटरमीडिएट कालेज के सांस्कृतिक भवन मे आयोजित की गई जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने पत्रकार उत्पीड़न की आए दिन बढ़त को देखते हुए अपने संबोधन मे कहा की जब भी कोई कलमकार दबाया जाता है उसके अधिकार का हनन होता है तो जिनके लिए गर्मी सर्दी बरसात की परवाह किए बिना सच्चे सिपाही की तरह वह चलते रहता है तो ऐसे संकट के समय उसका बैनर नही पत्रकार परिवार की एकजुटता काम आती है इसलिए इस समाज को एक बैनर तले आने की आवश्यकता है जहां से हम पूरे हिंदुस्तान मे एक मजबूत कड़ी बनकर उभरे जिससे नौकरशाही लालफिता शाही समाज के अराजक तत्व हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने से पहले एक लाख बार सोचे राष्ट्रीय सयोजक सत्यप्रकाश पाण्डेय ने अपने उदबोधन मे सबका ध्यान हाल मे हुए बलिया से लेकर लखनऊ और राय बरेली के घटना का जिक्र करते हुए कहा की हम सब एक परिवार मानकर नैतिक ज़िम्मेदारी हर व्यक्ति के साथ खड़े रहना है के सिद्धांत पर चले छोटे बड़े हमारा उनका कुत्सित मानसिकता से ऊपर उठकर समाज के लिए खड़ा हो