Posts

Showing posts from October, 2022

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना,के आवेदक जल्द से जल्द पूर्ण करें अभिलेख

Image
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,मत्स्य पालक विकास अभिकरण देवरिया नंद  किशोर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष  2022-23 के लिए 01 जुलाई 2022 से 30 सितंबर 2022 तक ऑन लाइन आवेदन लिए गए थे ,जिसके सत्यापन की कार्यवाही गतिमान है।   कुछ आवेदकों के आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र ,ड्राईविंग लाइसेंस,खतौनी आदि पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है जिससे सत्यापन में समस्या आ रही है और उनके आवेदन पत्र इस आशय से वापस किए जा रहे हैं कि आवेदनकर्ता तीन दिवस के अंदर अपने अपूर्ण दस्तावेज अपने आईडी -पासवर्ड से लॉगिन कर आवश्यक अभिलेख अपलोड कर आवेदन पूर्ण कर लें । अन्यथा की स्थिति में आवेदन अपूर्ण मानते हुए निरस्त कर दिया जाएगा ।             सीईओ  ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की जानकारी एवम समाधान के लिए विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय में अथवा मोबाइल नम्बर 9450097711,7318209819,9415101051 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

जिलाधिकारी ने की लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक

Image
श्रद्धालुओं को न हो किसी भी प्रकार की असुविधा:डीएम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज सायंकाल वर्चुअल माध्यम से आगामी छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को छठ पूजा के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में घाटों एवं तालाबों की सफाई कर श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में बनने वाले छठ पूजा स्थलों के निकट साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि किसी पूजन स्थल अथवा घाट पर फिसलन की स्थिति है तो उसे ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व पर शाम एवं सुबह के अर्घ्य के समय अंधेरा रहता है, ऐसे में पूजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करा कर ली जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को घाटों के निकट बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नदी अ

डीएम ने की पिड़रा पुल के एप्रोच मार्ग के मरम्मत कार्य की समीक्षा , 3 नवंबर तक पिड़रा पुल एप्रोच मार्ग होगा आवागमन योग्य

Image
 डीएम ने की पिड़रा पुल के एप्रोच मार्ग के मरम्मत कार्य की समीक्षा   3 नवंबर तक पिड़रा पुल एप्रोच मार्ग होगा आवागमन योग्य   डीएम ने आदर्श चौराहा पर रुट डाइवर्जन का साइनएज लगाने का दिया निर्देश   जन सुविधा के लिए पिड़रा पुल एवं एप्रोच मार्ग के निकटवर्ती गांव के आवागमन हेतु वाया सेमरौना का किया गया रुट डाइवर्जन   समीपवर्ती निवासी इस डाइवर्जन का आवागमन हेतु करें उपयोग  देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में पिड़रा पुल के एप्रोच मार्ग के मरम्मत कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित में एप्रोच मार्ग का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कर आवाजाही योग्य बनाया जाये। डीएम ने मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।             बैठक में   पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि गुर्रा नदी के जलस्तर एवं तेज प्रवाह की वजह से मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। नदी एप्रोच मार्ग के नये स्थानों पर कटान कर रही है, जिसे रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा एप्रोच मार्ग की मिट्टी गीली हो गई

डीएम ने की धान क्रय के तैयारियों की समीक्षा,1 नवंबर से पूर्व सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का दिया निर्देश

Image
 डीएम ने की धान क्रय के तैयारियों की समीक्षा   01 नवंबर से पूर्व सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का दिया निर्देश   तैयारियों में कमी पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए होगी कार्यवाही   धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2040 किया गया है निर्धारित   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वर्तमान वर्ष के धान क्रय की समीक्षा के दौरान सभी क्रय एजेन्सियों को निर्देश दिया है कि आगामी 01 नवंबर से की जाने वाली धान क्रय की सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें। आवश्यक सभी संसाधनो की उपलब्धता सभी क्रय केन्द्रों पर सुनिश्चित कर लें। किसी भी दशा में क्रय केन्द्रों पर संसाधनो की कोई कमी न रहे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लें, अन्यथा जहां कहीं भी कोई कमी पायी जायेगी तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।           जिलाधिकारी श्री सिंह आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में धान क्रय के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अनुपस्थित जिला प्रबंधक पीसीएफ एवं 22 से 27 अक्टूबर तक बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर होना पाये जाने पर डिप्टी आरएमओ का वेतन रोकने का भी निर्दे

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से नदियों के जल स्तर से हुई वृद्धि के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से क्षतिग्रस्त सरकारी सम्पत्ति का किया आकलन

Image
 मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से नदियों के जल स्तर से हुई वृद्धि के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से क्षतिग्रस्त सरकारी सम्पत्ति का आकलन कर विस्तृत व्यौरा प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं सम्बन्धित अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।       अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) देवरिया द्वारा 10 बिन्दुओं पर सूचना माँगी गयी। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित प्रारूप पर सूचना 28 अक्टूबर 2022 को 12.00 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराये।        अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० प्रा०ख० / निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत खण्ड, बरहज, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वे का कार्य चल रहा है ससमय सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी।          मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्धारित प्रारूप सूचना उपलब्ध करा दी गयी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओं में बिमारी की पहचान कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करे तथा पशुओं में टीकाकरण का कार्य म

जिलाधिकारी ने की लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक

Image
 जिलाधिकारी ने की लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक श्रद्धालुओं को न हो किसी भी प्रकार की असुविधा:डीएम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज सायंकाल वर्चुअल माध्यम से आगामी छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को छठ पूजा के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में घाटों एवं तालाबों की सफाई कर श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में बनने वाले छठ पूजा स्थलों के निकट साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि किसी पूजन स्थल अथवा घाट पर फिसलन की स्थिति है तो उसे ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व पर शाम एवं सुबह के अर्घ्य के समय अंधेरा रहता है, ऐसे में पूजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करा कर ली जाए। जिलाधि

पिता के हाथ से मासूम को छिनकर दीवार से सिर लड़ाया, मौत जाँच में जुटी पुलिस

Image
  देवरिया शहर के साकेतनगर पूर्वी मोहल्ले में सोमवार की सुबह रास्ते के विवाद में एक मासूम की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने पिता के हाथों से मासूम को छिनकर दीवार से सिर लड़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सदर कोतवाली के साकेत नगर मोहल्ला निवासी राजन जायसवाल सुबह करीब साढ़े नौ बजे डेढ़ साल के पुत्र कान्हा की तबियत खराब होने पर गोद में लेकर इलाज के लिए घर से निकले थे। घर के पास सड़क पर पानी भरा हुआ था। इस पर बगल के रास्ते पर चली दीवार को पार कर जा रहे थे। इसी दौरान दीवार खड़ी करने वाले एक व्यक्ति का राजन से विवाद हो गया। दोनों लोगों के बीच कहासुनी होने लगी और हाथापाई शुरू हो गई। आरोप हैं कि उसने कान्हा को हाथ से छिन लिया और दीवार से उसके सिर को लड़ा दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई। घायल पुत्र को लेकर पिता जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। कोतवाल मृत्युजंय सिं

परसिया देवार बंधा टूटने से मची तबाही नहीं पहुचे जिम्मेदार

Image
 शुक्रवार को परसिया देवार का मुख्य बंधा टूट गया। परसिया देवार गांव स्थित दसरसरिया टोला के पश्चिम बाबू साहब के पोखरे के पास करीब 30 से 40 मीटर लम्बाई में बंधा टूटा है।  बंधा टूटने से दसरसरिया टोला, भर टोला, चौधरी टोला, बाबू लोग का टोला, कमकर टोला, नकीहवा टोला, छोटा भर टोला के करीब 200 घर डूबे।

सीडीओ ने की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा,दिए निर्देश

Image
 मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिये गये है। यह निर्देशित किया गया कि 20 अक्टूबर तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।          प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद देवरिया अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 11 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 01, बनकटा 02, बरहज 01,भलुअनी 02, भटनी 03, सलेमपुर 02 आवास लम्बित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। पूर्णता के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि पूर्णता की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा 20 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।        प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद देवरिया अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 35 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 07, बनकटा 09, बरहज 00, भागलपुर 03, भलुअनी 02,  भटनी 04, भाटपार

सीडीओ ने किया मेरुण्ड ग्राम भदिला प्रथम का निरीक्षण

Image
राहत सामग्री एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबन्ध में दिए आवश्यक निर्देश  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मेरुण्ड ग्राम भदिला प्रथम का दौरा कर राहत हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि  भदिला प्रथम में आज स्वच्छता हेतु विशेष अभियान का संचालन किया गया है।  ग्राम पंचायत में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया गया है। जिन पशुओं का टीकाकरण अभी तक किन्हीं वजहों से नहीं हो पाया था उनका टीकाकरण किया गया है। ग्राम पंचायत में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रात को भी पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। गांव में सुचारू रूप से विद्युत उपलब्ध है। लोगों की आवाजाही के लिए एक दर्जन नाव तैनात हैं। प्रशासन हर तरह से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भदिला प्रथम में विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवा का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि जलभराव से प्रभावित समस्त क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ग्राम प्रधान द्व

युवती के डूबने की सुचना पर रात भर नहर में खोजती रही पुलिस, सुबह चौराहे पर टहलती मिली युवती

Image
 देवरिया           युवती के डूबने की सुचना पर रात भर नहर में खोजती रही पुलिस, सुबह चौराहे पर टहलती मिली युवती    शादी से बचने के लिए अपने सहेलियों के साथ योजना बना कर नहर में डूबने की झूठी सूचना पुलिस को युवती ने अपने सहेलियों से दिलवाया था जिसके बाद हरकत में आई सदर कोतवाली की पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुच खोज बिन सुरु कर दि वही सुचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी व तहसीलदार सदर भी मौके पर पहुच गये पूरी रात गोताखोरों के साथ पुलिस युवती को ढूढ़ने में परेसान रही लेकिन वही युवती अचानक से देवरिया के पुरवा चौराहे पर टहलती दिखाई देती है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है यह युवती सदर कोतवाली के धनौती खुर्द की रहने वही है 

देवरिया में 1 नवंबर से प्रारंभ होगा धान क्रय, न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा 2040 रुपया प्रति कुंतल

Image
 1 नवंबर से प्रारंभ होगा धान क्रय, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपया प्रति कुंतल जनपद में स्थापित होंगे 104 धन क्रय केंद्र किसानों को न हो असुविधा, छोटे किसानों का रखा जाए ध्यान: डीएम किसानों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण, अभी तक 806 किसानों ने कराया पंजीकरण डीएम ने की धान क्रय के तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में धान खरीद की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने धान खरीद वर्ष 2022-23 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ होगी। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2040 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में 104 क्रय केंद्र खोले जाएंगे। इन 104 केंद्रों में से 94 केंद्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 40 मिल एवं दो डीपों की जियो टैगिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। इस वर्ष विपणन विभाग द्वारा 21 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पीसीएफ के 29, यूपीएसएस के 18, पीसीयू के 25, नेफेड के 10 केंद्र एवं एक केंद्र एफसीआई के स्

भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा कैम्प कार्यालय पर स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु अजय दूबे वत्स को बनाया गया मण्डल प्रभारी बनाया गया

Image
  भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा कैम्प कार्यालय पर स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में अजय दूबे वत्स को मण्डल प्रभारी बनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते  हुए नवनियुक्त प्रभारी अजय दूबे वत्स ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर फैजाबाद स्नातक चुनाव में अपने जीत का परचम फहरायेगी । आप सभी कार्यकर्ताओं को आधिक से अधिक स्नातक पास लोगों और शिक्षण कार्य कर रहे लोगों को मतदाता बनाना है इसके लिए फार्म 18 व फार्म 19 का प्रयोग करना है फार्म को सही तरीके से भरना है और फार्म के साथ तृतीय वर्ष की मार्कशीट या डिग्री की सत्यापित फोटो कापी संलग्न करनी है । 1 नवम्बर 2019 या इससे पहले के पास सभी स्नातक मतदाता बन सकते हैं । आप सभी को फार्म भरवाकर कार्यालय पर जमा करना है 1 अक्टूबर से मतदाता बनने का कार्य शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तारीख 7 नवम्बर है |शासन द्वारा समय समय पर इसकी सूचना भी दी जायेगी । विधानसभा प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं इसलिए मतदाता बनाने के कार्य में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए सभी लोग लगकर स्कूल कालेजों में कार्यरत लोग