Posts

Showing posts from January, 2025

आधार कार्ड में जन्मतिथि की हेराफेरी कर प्रधान बनना पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश पर हुआ केस।

Image
ससुर की शिकायत पर प्रधान, पति व पिता पर हुई कार्रवाई, नरायनपुर ग्राम पंचायत का है मामला। ♦आप को बता दें की तरकुलवा क्षेत्र के नरायनपुर गांव की महिला ग्राम प्रधान को आधार में जन्मतिथि बदलावा कर चुनाव लड़ना भारी पड़ गया है। ग्राम प्रधान के ससुर की शिकायत पर यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार की देर शाम ग्राम प्रधान, उनके पति और पिता सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। ♦ग्राम पंचायत नरायनपुर में साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानी का पद पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित था। जिसमें सलमा खातून पत्नी सेराज अहमद चुनाव लड़ी थीं और निर्वाचित हुईं, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। उनके ससुर सर्फराज अहमद ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में बाद दाखिल कर आरोप लगाया है कि सलमा खातून के आधार कार्ड और हाईस्कूल के प्रमाणत्र में उनकी वास्तविक जन्मतिथि 16-09-2001 है, जिसके अनुसार चुनाव के समय उनकी जन्मतिथि केवल 19 साल थी, इस लिहाज से वह प्रधानी का चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थीं। ♦लेकिन उ...