देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,
देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र की सोहनपुर गांव में हुई हत्या की वारदात, पंकज जयसवाल के घर पर गोली मारकर हुई हत्या मौके पर कई ताश के पत्ते और कई जोड़ी चप्पल भी मिली, बनकटा विकासखंड के जंजीरहा गांव का प्रधान भी है अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह, यूपी से लेकर बिहार तक शराब का सबसे बड़ा था सिंडिकेट था जड़ी सिंह, यूपी और बिहार के कई जिलों में दर्ज है दर्जनों मुकदमे, पुलिस ने शव को पीएम को भेजा, जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका, या फिर कुछ और ये है जांच का विषय।