Posts

Showing posts from March, 2025

गेहूं के खेत में आग से बचाव के उपाय

Image
गेहूं की कटाई का मौसम आते ही खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। यह आग किसानों के लिए भारी नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए, खेतों में आग से बचाव के लिए कुछ आवश्यक सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। आग लगने के प्रमुख कारण शुष्क और गर्म मौसम – तेज गर्मी और सूखी हवा आग को तेजी से फैलने में मदद करती है। खुले में जलती बीड़ी या सिगरेट – खेतों में फेंकी गई जलती बीड़ी या सिगरेट से आग लग सकती है। फसल अवशेष जलाना – कई किसान फसल कटाई के बाद बचे हुए भूसे को जलाते हैं, जिससे आग फैलने का खतरा रहता है। इलेक्ट्रिक तारों से चिंगारी – खेतों के ऊपर से गुजरने वाले हाई-वोल्टेज तारों से निकली चिंगारी भी आग का कारण बन सकती है। थ्रेशर व अन्य मशीनों की चिंगारी – गेहूं की कटाई और गहाई के दौरान उपयोग की जाने वाली मशीनों से भी चिंगारी उठने का खतरा रहता है। आग से बचाव के उपाय फसल की कटाई सही समय पर करें – खेत में अधिक समय तक खड़ी सूखी फसल आग पकड़ सकती है, इसलिए समय पर कटाई करें। फायर ब्रेक (अग्नि अवरोधक मार्ग) बनाएं – खेत के चारों ओर 6-10 फीट चौड़ी पट्टी पर जुताई कर दें, ताकि आग ...

15 मार्च से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति, अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

Image
अभियान से पूर्व अतिक्रमण वाले क्षेत्र में स्थित गरीब व लाचार व्यक्ति का आवास किया जाए व्यवस्थित   जनपद में 15 मार्च से सार्वजनिक उपयोग की भूमि जैसे तालाब, चारागाह, वन, चकमार्ग, खेल के मैदान, खाद के गड्ढे, नहर की पटरी, विद्यालय, खलिहान व अन्य सामुदायिक स्थलों से अवैध कब्जा हटाने के लिए "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत गरीब और लाचार व्यक्तियों के एकमात्र आवास को हटाने से पहले उन्हें अन्यत्र व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।       अभियान के दौरान महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अभद्रता या पूर्वाग्रह से कार्रवाई नहीं होगी।          अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अभियान न्यायोचित तरीके से संचालित हो।