भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी के समर्थन में सलेमपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित
विधानसभा सलेमपुर के सेंटपाल पब्लिक स्कूल के मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया ।यह जनसभा सलेमपुर से बीजेपी की प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम के समर्थन में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि विजयलक्ष्मी गौतम एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्यकर्ता रही थी। इसलिए भाजपा के इनको प्रत्याशी बनाया है। इस सभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने लोगों से भाजपा को जिताकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में जगह-जगह दंगे हो रहे थे,उन्होंने कहा कि लार में मूर्ती विसर्जन का जलूस रोक दिया गया था।लेकिन जबसे आपने 2017 में भाजपा को वोट दिया है इन 5 साल में कहीं दंगा नहीं हुआ है,उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में दंगा नहीं होता, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि जलूस रोकेंगे और आस्था पर प्रहार करेंगे तो उनका क्या हस्र होगा। उन्होंने कहा कि पहले तो प्रदेश में बिजली का भी मजबह होता था। पहले ईद और मोहर्रम पर तो बिजली आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर गायब हो जाती थ