Posts

Showing posts from February, 2023

लार नगर पंचायत के कर्मचारी को दी गई गई विदाई

Image
लार,देवरिया ।लार नगर पंचायत के कार्यालय में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन कर नगर पंचायत के कर्मचारी राम अवध पटेल को सेनावृत होने ईओ राजन नाथ तिवारी व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीयो ने माला पहनाया और अंग वस्त्र से सम्मानित कर विदा किया।सिनोद चौहान ने कहा कि राम अवध पटेल अपने कार्यकाल में सभी का सहयोग किया है। हम लोग इनसे बहुत कुछ सीखे है।विदाई समारोह में सेनावृत हुए राम अवध पटेल की आँखे भर आयी।सेनावृत राम अवध पटेल ने कहा की आपलोगों द्वारा मिले प्यार सम्मान और सहयोग का मैं आजीवन आभारी रहूंगा।इस दौरान मुख्य रूप से सिनोद चौहान,प्रमोद यादव,प्रवीण जायसवाल,राजन यादव,जितेंद्र पांडेय,राम बदन यादव,मंटू पांडेय,संजीव पांडेय,राहुल ,उत्तम मद्देशिया,विनायक तिवारी,सोनू कनौजिया, राजू,मोती,सत्यप्रकाश सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

सर्पदंश से मौत मान नदी में प्रवाहित के 15 साल बाद घर वापस लौटा यूवक

Image
 देवरिया/बरहज तहसील के मईल थाना क्षेत्र के मुरासो गांव के  रहने वाले एक बच्चे को 15 साल पहले सांप ने काट लिया था बच्चे की आयु 12 साल थी झाड़-फूंक के बाद फायदा नहीं होने पर मरा समझकर उसे सरयू नदी में बहा दिया था मान्यता थी कि सांप के काटने से मरे हुए व्यक्ति को जलाया नहीं जाता यही मान्यता आज बच्चे के लिए वरदान साबित हो गया । युवक को देखकर गांव वालों को शक हुआ कि यह युवक सही  है  कि नही युवक अपने मां और चाची को पहचान लिया पास पड़ोस के लोगों और मित्रो शिक्षक शिक्षिकाओं का नाम बताने लगा। सभी को विश्वास हो गया की वह सही कह रहा है  । मईल थाना क्षेत्र के जिरासो ग्राम सभा के मुरासो गांव निवासी रामसुमेर यादव का बेटा जिसकी उम्र 10 वर्ष थी नाम अंगेश यादव था 15 वर्ष पहले उसे सर्प ने डंस लिया उसके मुंह से झाग निकलने लगा।परिजनों ने झाड़ फुंक कराया कोई फायदा नहीं हुआ फिर डाक्टर के पास ले गये डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया,आखिर में मान्यता के अनुसार केले के तने पर लेटाकर उसे सरयू नदी में बहा दिया।उसके बाद अंगेश यादव ने बताया कि मुझे कुछ मालूम नहीं था।होश आने पर मुझे पता चला कि बि

बैठक से अनुपस्थित रहने तथा बिना अनुमति जनपद सीमा से बाहर रहने पर अधिशासी अभियंता ,आरईडी का वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब

Image
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि आज दिनांक 25.02.2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से दिशा की बैठक की तैयारियों के संबंध में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बैठक आयोजित किया गया था जिसमें राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया उपस्थित नहीं थे। कार्यालय द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता दिनांक 24.02.2023 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण, लखनऊ की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के लिए गये हैं, परन्तु अभी तक जिला मुख्यालय पर वापस नहीं आये हैं। अधिशासी अभियन्ता द्वारा मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति हेतु पत्रावली न तो सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 25.02.2023 को अपरान्ह 1.45 बजे तक जिला मुख्यालय वापस नहीं आये हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कोई भी अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति लिये मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। अतः आज दिनांक 25.02.2023 को कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभिय

देवरिया के सभी ब्लाकों में आयोजित होगा रोजगार मेला, जानिए किस ब्लॉक में कब लगेगा मेला

Image
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा में एक खण्ड विकास कार्यालय परिसर पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में खण्ड विकास कार्यालय, भाटपाररानी में 28 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय, सलेमपुर में 4 मार्च को खण्ड विकास कार्यालय, बरहज में 14 मार्च को, खण्ड विकास कार्यालय, पथरदेवा, में 21 मार्च को, खण्ड विकास कार्यालय, रामपुर कारखाना, में 24 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन होगा। रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों / पदों के लिए आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल / एन0सी0एस0पोर्टल पर आवेदन कर उल्लिखित तिथियों को प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल की मरम्मत हेतु विशेष कैंप 27 फरवरी को

Image
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण  अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजनों जिनको, एक वर्ष के भीतर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त हुई हो और उसमें किसी भी प्रकार की खराबी आई हो तो उसे ठीक करने के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के इंजीनियरों द्वारा 27 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से विकास भवन परिसर में निशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मरम्मत हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित

Image
   उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस आज समय 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गाँधी सभागार विकास भवन, देवरिया में किया गया।          सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने गत माह आयोजित किसान दिवस की अनुपालन आख्या से उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया अनुपालन आख्या में प्रथम शिकायत निवास राय का पिछले व धान का पैसा अभी तक नहीं गया जिस पर उप खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि लखनऊ से बात हो गयी है एक सप्ताह के अन्दर सुधार कराकर एन०पी०सी०आई० से लिंक कराकर पैसा भेज दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल खाता ठीक कराकर पैसा शीघ्र भेजवायें प्रभारी उप कृषि निदेशक, देवरिया ने किसान भाईयों को बताया कि जनपद में जलागम विकास की योजना वर्ष 2021-22 से संचालित है। आगामी 05 वर्षों हेतु चयनित क्षेत्र में समग्र विकास हेतु ग्रामीण स्तर पर विभिन्न समूहों, यूजर ग्रुप एवं एफ०पी०ओ० के माध्यम से प्राकृतिक संशाधनो के संरक्षण के साथ-साथ विभिन्