देवरिया केसरी (अग्रसेन विश्वकर्मा) पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक भाषा में धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी ग्राम सोनाडी, थाना भलुअनी, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अभियुक्त ने मोबाइल फोन के माध्यम से एक व्यक्ति को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 628/2025, धारा 351(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को ग्राम सोनाडी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अग्रसेन विश्वकर्मा (देवरिया केसरी) उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को चुनौती देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। एक स्थानीय पत्रकार संतोष विश्वकर्मा और जनप्रतिनिधि को अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। जनप्रतिनिधियों ने इसे लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने एक सुर में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करती हैं, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी डगमगाती हैं। पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई, उनकी तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। संदिग्धों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने का कार्य तेज...
दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी बरियारपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दबंगों द्वारा एक गरीब व्यक्ति को बुरी तरह पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। दबंगों ने संदीप यादव के फोन पर फोन कर घर से उठा ले जाने व जबरिया जमीन लिखवाने की बात कही है। संदीप ने बताया कि दो लड़के बभनी और दो लड़के लाहिलपार के रहने वाले थे। गौरतलाप है कि पीड़ित संदीप को मठिया चौराहे पर चार व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से पिटा गया। दबंगो का इससे भी मन नहीं भरा तो अपने चार पहिया वाहन से संदीप को लाहिलपार ले गए जहां मारपीट के बाद पैसा कबूल करने का एक वीडियो भी बनाया गया संदीप यादव ने बताया कि उसने किसी से ₹20,000 का कर्ज लिया था, जिसे अब जबरन ₹5,20,000 बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा संदीप पर खेत लिखवाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। संदीप यादव का कहना है कि वह एक गरीब और कमजोर वर्ग से आता है, इस कारण वह थाने में शिकायत तक नहीं कर पा रहा है। घटना ने रुद्रपुर मे...
Comments
Post a Comment