देवरिया में ग्यारहवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, भलुअनी क्षेत्र का मामला
देवरिया। बुधवार को कुछ युवको ने एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक किशोर ग्यारहवीं का छात्र था। उसके साथियों ने उसे घर से बुलाकर गांव के बाहर ले जाकर चाकू मार दिया। घायल अवस्था में उसे देवरिया मेडिकल कालेज लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरा मामला देवरिया जिले के भलुवनी थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के पडरी गुर्राव निवासी उम्र लगभग सत्रह वर्ष आदर्श गुप्ता जो ग्यारहवीं का छात्र था उसको बरहज थाना के एक गांव का रहने वाला युवक सुबह बुलाकर घर से ले गया और फिर गांव के बाहर ले जाकर चाकू मार दिया गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई गई है। आरोपी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।