दो सीट वाली बाइक पर 3 नहीं, 4 नहीं, 5 नहीं, 6 नहीं, 7 सूरमा कैसे हुए सवार? वीडियो वायरल
दो सीट वाली बाइक पर 3 नहीं, 4 नहीं, 5 नहीं, 6 नहीं, 7 सूरमा कैसे हुए सवार? वीडियो वायरल
कोई बाइक की टंकी पर तो कोई किसी के कंधे पर बैठा है. पुलिस ने 22 हजार का चालान काटा है.
इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है.
मनीषा शर्मा
सीटों वाली बाइक पर तीन-चार सवार. मुस्कुराइए, आप इंडिया में हैं. लेकिन एक पट्ठे ने तो इस पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. बंदा तीन-चार नहीं, छह लोगों को बिठाकर बाइक दौड़ा रहा था. यानी एक बाइक पर टोटल 7 लोग. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप ये सोच रहे होंगे 7 लोगों के बैठने के लिए तो कार होती है. लेकिन हम कहेंगे कि एक भारतीय होने के नाते आपका ऐसा सोचना ही शर्म की बात है.
Comments
Post a Comment