दो सीट वाली बाइक पर 3 नहीं, 4 नहीं, 5 नहीं, 6 नहीं, 7 सूरमा कैसे हुए सवार? वीडियो वायरल

दो सीट वाली बाइक पर 3 नहीं, 4 नहीं, 5 नहीं, 6 नहीं, 7 सूरमा कैसे हुए सवार? वीडियो वायरल
कोई बाइक की टंकी पर तो कोई किसी के कंधे पर बैठा है. पुलिस ने 22 हजार का चालान काटा है.

इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है. 

(फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
मनीषा शर्मा
 सीटों वाली बाइक पर तीन-चार सवार. मुस्कुराइए, आप इंडिया में हैं. लेकिन एक पट्ठे ने तो इस पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. बंदा तीन-चार नहीं, छह लोगों को बिठाकर बाइक दौड़ा रहा था. यानी एक बाइक पर टोटल 7 लोग. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप ये सोच रहे होंगे 7 लोगों के बैठने के लिए तो कार होती है. लेकिन हम कहेंगे कि एक भारतीय होने के नाते आपका ऐसा सोचना ही शर्म की बात है.

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

UP के Deoria में पुलिस एनकाउंटर, छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार।