Posts

Showing posts from July, 2023

पौधरोपण अभियान में नेहरू युवा केन्द्र निभा रहा है महत्त्वपूर्ण भूमिका-डॉ0 अजीत नारायण मिश्र

Image
रोपित किये गए पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी युवाओं को निभानी है-मुख्य विकास अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, आरोग्य भारती एवं वीणा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उपायुक्त स्वरोजगार कार्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने सम्मानित भी किया।  वीणा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट संस्था की प्रदेश अध्यक्ष विभा पांडेय ने कार्यक्रम में सहभागी महिलाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को हम सभी ने देखा है। पेड़ पौधे ऑक्सीजन के प्राकृतिक सिलेंडर हैं। वातावरण का बढ़ता हुआ तापमान भविष्य में अनेक संकटों को आमंत्रित कर रहा है यदि समय रहते हम न सचेत हुए तो इसके भयंकर दुष्परिणाम संपूर्ण मानव जाति को भुगतने पड़ेंगे।  जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष म

यमुना का जलस्तर खतरे के पार, दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार

नई दिल्ली :  हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी ने यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से भी दो मीटर ऊपर पहुंचा दिया। बैराज से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जो लाख क्यूसैक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर यमुना नदी के किनारे बसे इलाकों से लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है, वहीं मुनादी करवा कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। इधर, ओल्ड रेलवे ब्रिज व आसपास के इलाकों में यातायात रोक दिया गया है। दिल्ली में मंगलवार को यमुना नदी का जलस्तर 206.75 मीटर पर पहुंच गया। इससे पहले ही बाढ़ संभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एहतियातन ओल्ड रेलवे ब्रिज, पुश्ता रोड व गांधीनगर को अगले आदेश तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को इसके अनुरूप वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। उत्तर रेलवे ने मंगलवार सुबह छह बजे से पुरान

कोई महिला एसडीएम बनने के बाद पहली शादी को त्याग सकती है तो कोई पुरुष सफल नेता/ अभिनेता बनने के बाद अपनी पहली पत्नी को।

Image
अभिनेता धर्मेंद्र की शादी उनके फिल्मों में आने से पहले हो गई थी, 26 साल तक उनकी पहली पत्नी उनके साथ रही, चार बच्चे भी हुए। हर दुख सुख में, धर्मेंद्र के अभिनेता बनने में उनकी पत्नी ने साथ दिया और उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो जाने दिया। फिर बड़ा अभिनेता बनते ही धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा से बिना पहली पत्नी को तलाक दिये इस्लाम अपना के शादी कर ली । पहली पत्नी पर क्या गुजरी होगी आप समझ सकते हैं। नेता रामविलास पासवान ने भी अपनी पहली पत्नी जिसने उनका साथ गरीबी में दिया और नेता बनने के दौरान घर परिवार संभाला उसे बड़ा नेता बनते ही छोड़। रामविलास पासवान ने अपनी पहली शादी के 23 साल बाद रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को छोड़ दिया। वह अब भी अपनी बेटियों के साथ गरीबी में जी रही है। आप खोजेंगे तो ऐसे हजारों उदाहरण मिल जाएंगे ..... सवर्ण, दलित, मुस्लिम सभी में। एक वाले को तो आप सब जानते ही हो जो अपनी पत्नी छोड़ राजा बन गया और पत्नी उसी हाल में हैं। कोई महिला एसडीएम बनने के बाद भी पहली शादी को त्याग सकती है तो कोई पुरुष सफल नेता/ अभिनेता बनने के बाद अपनी पहली पत्नी को। क्या ये

प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में रु0 8.21 करोड़ की धनराशि हस्तानान्तरित

Image
  परियोजना अधिकारी डूडा देवरिया विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अर्न्तगत जनपद देवरिया के नवसृजित एवं विस्तारित नगरीय निकायों के लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में रु0 8.21 करोड़ की धनराशि हस्तानान्तरित की गयी है।          योजनार्न्तगत 112 लाभार्थियों को प्रथम किश्त रु0 50,000-00 एवं 510 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु द्वितीय किश्त की धनराशि रू0 1,50,000-00 की धनराशि अवमुक्त की गयी है। नगर पालिका परिषद देवरिया- 59, गौरा बरहज 106, नगर पंचायत बैतालपुर-69, भलुअनी-45, पथरदेवा 125, तरकुलवा 93 एवं हेतीमपुर में 13 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जारी की गयी द्वितीय किश्त की धनराशि में लाभार्थी को अपना आवास शत-प्रतिशत पूर्ण कराना होगा तत्पश्चात ही अन्तिम तृतीय किश्त की धनराशि जारी की जायेगी। 

आरटीआई के तहत सूचना देने को अपने ड्यूटी का हिस्सा माने जन सूचना अधिकारी: राज्य सूचना आयुक्त

Image
माननीय राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के जनसूचना अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आरटीआई अधिनियम-2005 की मूल भावना के अंतर्गत आवेदनों का निस्तारण करने के संबंध में बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि समस्त जन सूचना अधिकारी समय से सूचना देने को अपनी ड्यूटी का हिस्सा बनाएं। उपलब्ध सूचना को नियमानुसार देने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें। इससे सिस्टम में आम नागरिकों का विश्वास बढ़ता है। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि विभिन्न कार्यालयों के जन सूचना अधिकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाओं को देने के महत्वपूर्ण कार्य को अतिरिक्त कार्य के रूप में लेते हैं। इसे अतिरिक्त कार्य के तौर पर लेने की मनोवृत्ति से ही सूचना देने में विलंब होता है। प्रत्येक कार्यालय में नामित जन सूचना अधिकारी इसे अपने मूल विभागीय कार्य की तरह ही ड्यूटी का हिस्सा माने और 30 दिन की निर्धारित समयावधि में वादी को सूचना उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार मौलिक अधिकार है। जन सूचना अधिकारी अधिनियम की मूल भावना के

नीलगाय की चपेट मे आने से ग्राम प्रधान की मौत

Image
दुखद:पथरदेवा विकास खण्ड के सकतुवा के ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह का नीलगाय के चपेट मे आने से मार्ग दुर्घटना में आकस्मिक निधन। ईश्वर उनकी आत्मा ईश्वर को शांति दे और परिवार को इतनी बड़ी त्रासदी सहने की शक्ति प्रदान करें।  

सीडीओ ने की पशुपालन विभाग की समीक्षा

Image
    पशुपालन विभाग, देवरिया की विभागीय समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी कक्ष, विकास भवन, देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयीं।       बैठक में चिकित्सा, बधिया एवं टीकाकरण के लक्ष्य / पूर्ति, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का लक्ष्य एवं प्रगति, सेक्सड सीमेन लक्ष्य / पूर्ति की प्रगति, नेशनल लाईव स्टाक मिशन, उ०प्र० कुक्कुट विकास योजना-2022. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म के लाभार्थियों के यू०पी० इन्वेस्टर पोर्टल पर पंजीकरण एवं जिले स्तर पर सत्यापन रिर्पोट का प्रेषण, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं बैंक सहमति पत्र, मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत दिये गये गोवंश की निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिपॉट ग्राम पंचायत अधिकारी/लेखपाल द्वारा प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने की स्थिति, गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि के मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पोट के साथ प्रत्येक माह की 27 तारीख तक निर्धारित प्रारूप पर / आन-लाईन प्रेषण, गो आश्रय स्थलों पर माह 31 मई, 2023 तक अवशे

प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख उड़े पति के होश, और हो गया यह काण्ड!

दुनिया का सबसे बड़ा जहाज

Image
दुनिया का सबसे बड़ा जहाज जिसे "आइकॉन ऑफ द सीस" कहा जाता है जनवरी 2024 में नौकायन करने वाला है।   रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल नामक जहाज बनाने वाली कंपनी द्वारा फिनलैंड में निर्मित जहाज 5,610 यात्री और 2,350 चालक दल सदस्यों को ले जाएगा। समुद्र का प्रतीक टाइटेनिक से 5 गुना बड़ा और भारी है जिसका वजन 250,800 टन है जबकि टाइटेनिक का वजन 50,210 टन है। इस बीच, हजारों लोगों ने अपने पहले यात्रियों में टिकट बुक किए हैं।

7 जुलाई से गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस!

Image
7 जुलाई से गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस!

सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत खडाइच में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

Image
 मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता विकास खण्ड बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खडाइच मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्राम्य विकास से खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, कृषि विभाग से तकनीकी सहायक राजस्व विभाग से लेखपाल, पशुपालन विभाग से पशुचिकित्साधिकारी एवं पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान स्वास्थ विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ।          चौपाल में कुल 35 ग्रामवासी उपस्थित थे, जिसके माध्यम से कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर ही 16 का निस्तारण कर दिया गया। वृद्धा पेन्शन के 02 आवेदन गब्बु वर्मा एवं नथुनी द्वारा दिया गया, जिसका समाधान विभाग के कर्मचारी द्वारा कर दिया गया। किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कुल 21 आवेदन प्राप्त हुआ,जिसमे 14 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। परिवार रजिस्टर से सम्बन्धित 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।          चौपाल मे उपस्थित ग्रामवासियों को शासन द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। राजन राजभर द्वारा पर