परसिया देवार बंधा टूटने से मची तबाही नहीं पहुचे जिम्मेदार
शुक्रवार को परसिया देवार का मुख्य बंधा टूट गया। परसिया देवार गांव स्थित दसरसरिया टोला के पश्चिम बाबू साहब के पोखरे के पास करीब 30 से 40 मीटर लम्बाई में बंधा टूटा है।
बंधा टूटने से दसरसरिया टोला, भर टोला, चौधरी टोला, बाबू लोग का टोला, कमकर टोला, नकीहवा टोला, छोटा भर टोला के करीब 200 घर डूबे।
Comments
Post a Comment