युवती के डूबने की सुचना पर रात भर नहर में खोजती रही पुलिस, सुबह चौराहे पर टहलती मिली युवती

 देवरिया 

         युवती के डूबने की सुचना पर रात भर नहर में खोजती रही पुलिस, सुबह चौराहे पर टहलती मिली युवती


   शादी से बचने के लिए अपने सहेलियों के साथ योजना बना कर नहर में डूबने की झूठी सूचना पुलिस को युवती ने अपने सहेलियों से दिलवाया था जिसके बाद हरकत में आई सदर कोतवाली की पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुच खोज बिन सुरु कर दि वही सुचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी व तहसीलदार सदर भी मौके पर पहुच गये पूरी रात गोताखोरों के साथ पुलिस युवती को ढूढ़ने में परेसान रही लेकिन वही युवती अचानक से देवरिया के पुरवा चौराहे पर टहलती दिखाई देती है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है यह युवती सदर कोतवाली के धनौती खुर्द की रहने वही है 

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच