युवती के डूबने की सुचना पर रात भर नहर में खोजती रही पुलिस, सुबह चौराहे पर टहलती मिली युवती
देवरिया
युवती के डूबने की सुचना पर रात भर नहर में खोजती रही पुलिस, सुबह चौराहे पर टहलती मिली युवती
शादी से बचने के लिए अपने सहेलियों के साथ योजना बना कर नहर में डूबने की झूठी सूचना पुलिस को युवती ने अपने सहेलियों से दिलवाया था जिसके बाद हरकत में आई सदर कोतवाली की पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुच खोज बिन सुरु कर दि वही सुचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी व तहसीलदार सदर भी मौके पर पहुच गये पूरी रात गोताखोरों के साथ पुलिस युवती को ढूढ़ने में परेसान रही लेकिन वही युवती अचानक से देवरिया के पुरवा चौराहे पर टहलती दिखाई देती है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है यह युवती सदर कोतवाली के धनौती खुर्द की रहने वही है
Comments
Post a Comment