देवरिया में 1 नवंबर से प्रारंभ होगा धान क्रय, न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा 2040 रुपया प्रति कुंतल

 1 नवंबर से प्रारंभ होगा धान क्रय, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपया प्रति कुंतल


जनपद में स्थापित होंगे 104 धन क्रय केंद्र


किसानों को न हो असुविधा, छोटे किसानों का रखा जाए ध्यान: डीएम


किसानों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण, अभी तक 806 किसानों ने कराया पंजीकरण


डीएम ने की धान क्रय के तैयारियों की समीक्षा


जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में धान खरीद की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने धान खरीद वर्ष 2022-23 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ होगी। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2040 निर्धारित किया गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में 104 क्रय केंद्र खोले जाएंगे। इन 104 केंद्रों में से 94 केंद्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 40 मिल एवं दो डीपों की जियो टैगिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। इस वर्ष विपणन विभाग द्वारा 21 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पीसीएफ के 29, यूपीएसएस के 18, पीसीयू के 25, नेफेड के 10 केंद्र एवं एक केंद्र एफसीआई के स्थापित होंगे। 


डीएम ने धान खरीद से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण क्रय केंद्रों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद में 359 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 147 छलना, 144 नमी मापक यंत्र, 40 पावर डस्टर और 171 पंखे एवं 150 ई-पॉप मशीनें इस कार्य हेतु उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को समस्त उपकरणों को एक नवंबर से पूर्व क्रय केंद्रों पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने खरीद प्रारंभ होने से पूर्व समस्त केंद्रों पर जूट के बोरे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्लास्टिक के बोरो का उपयोग नहीं किया जाए। जनपद में 1483 गांठ जूट के बोरे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने के पर्याप्त इंतजाम एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। धान खरीद में छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए। क्रय केंद्र पर आने वाले प्रत्येक किसान का धान खरीदा जाए।


किसानों को अपना धान बेचने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। इसके लिए वे किसी भी जन सुविधा केंद्र अथवा मोबाइल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अभी तक 806 किसानों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।


बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ भीमाचन्द गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला