भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा कैम्प कार्यालय पर स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु अजय दूबे वत्स को बनाया गया मण्डल प्रभारी बनाया गया

 भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा कैम्प कार्यालय पर स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।

बैठक में अजय दूबे वत्स को मण्डल प्रभारी बनाया गया।

बैठक को सम्बोधित करते  हुए नवनियुक्त प्रभारी अजय दूबे वत्स ने कहा कि 

भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर फैजाबाद स्नातक चुनाव में अपने जीत का परचम फहरायेगी ।


आप सभी कार्यकर्ताओं को आधिक से अधिक स्नातक पास लोगों और शिक्षण कार्य कर रहे लोगों को मतदाता बनाना है इसके लिए फार्म 18 व फार्म 19 का प्रयोग करना है फार्म को सही तरीके से भरना है और फार्म के साथ तृतीय वर्ष की मार्कशीट या डिग्री की सत्यापित फोटो कापी संलग्न करनी है । 1 नवम्बर 2019 या इससे पहले के पास सभी स्नातक मतदाता बन सकते हैं । आप सभी को फार्म भरवाकर कार्यालय पर जमा करना है 1 अक्टूबर से मतदाता बनने का कार्य शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तारीख 7 नवम्बर है |शासन द्वारा समय समय पर इसकी सूचना भी दी जायेगी । विधानसभा प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं इसलिए मतदाता बनाने के कार्य में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए सभी लोग लगकर स्कूल कालेजों में कार्यरत लोगों को भी मतदाता बनाये ।

जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि इस बार भी हमलोग चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे।

मण्डल महामंत्री अशोक तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त एवम संचालन अजय गौतम ने किया।

उक्त अवसर पर त्रिपुणायक विश्वकर्मा, त्रिवेणी गुप्ता,पुनीत यादव,दीपक श्रीवास्तव, सुनील यादव स्नेही,अमित यादव,अनिल ठाकुर,मनजंय मौर्य, राघवेंद्र पासवान,अवधेश मद्देशिया,धर्मप्रकाश पांडेय,रामजनम कुशवाहा,अरविंद तिवारी,रामजी चौहान, वशिष्ठ  यादव,कृष्णकुमार सिंह,यशवंत राजभर,विकास चौहान आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच