शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

नगर में कई जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया
कस्बा लार के घारी वार्ड स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई।पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती गाते व भगवान शिव की जयकारों के नारे लगा रही थी ।कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर से घारी वार्ड , वैशकरनी वार्ड , तिवारी टोला होते हुए चौक वार्ड स्थित शिव मंदिर पर पहुंची जहां बनारस से आए आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराया गया। इसके बाद ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे।कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया।
मंदिर परिसर में बनारस से आए आचार्य गंगाधर शुक्ल , मुन्ना शुक्ला, विजय कृष्ण ने कलश स्थापित कराया। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक अभिषेक सिंह डब्बू ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन कलश यात्रा , दूसरे दिन पञ्चांग पूजन, तीसरे दिन नित्य पूजन, चौथे दिन प्राण प्रतिष्ठा एवम अंतिम दिन हवन पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।कलश यात्रा में चंद्र प्रकाश सिंह ,अरुण सिंह गुड्डू , शिक्षक शिशिर राय,अखिलेश सिंह चुनचुन, निपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह राजू, विवेक सिंह , केडी सिंह ,राज कुमार सिंह , मनीष सिंह , सभापति कुशवाहा, मनीषा देवी , आशा देवी , बबिता देवी , फूलमती आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था

मंदिर समिति से जुड़े चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पांच दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम छः बजे से मानस पाठ का आयोजन होगा। शुक्रवार को दोपहर के बाद मंदिर स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी