आखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा BRDPG कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा जारी टैबलेट /स्मार्ट फोन के विरोध में प्राचार्य का किया घेराव

आज आखिल विद्यार्थी परिषद देवरिया सदर कार्यकर्ताओ द्वारा बीआरडीपीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी टैबलेट /स्मार्ट फोन योजाना में हुई अनियमितीतता/लपवारही के विरोध में प्राचार्य का  कर ज्ञापन  सौंपा गया इस दौरान नगर मंत्री कुलदीप पांडे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आस्थापना काल से ही छात्र हितों की समस्या को समय-समय पर उजागर कर समाधान करने का प्रयास करती है। 
इस मामले में उन्होंने बताया कि 1 हफ्ते पर उचीत जवाब न मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
वृहद आंदोलन के लिए बाधए होंगी इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी नगर सह मंत्री अंशिका ने बोला कि जिले के लगभग सभी महाविद्यालयों में टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण हो रहा है जब की बीआरडीपीजी के छात्रो को इस की दूर-दूर तक आशा  दिखाई नही दे रहा है अब को जनपद का सबसे बड़ा महाविद्यालय बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय हैं अगर एक हफ्ते मे प्राचार्य की जवाब देही होगी अन्यथा विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस दौरान जिला संगठन मंत्री शिवम जी, जिला संयोजक सौम्य जी, प्रदेश कार्य सदस्य बृजेश जी, प्रदेश कार्यकारिणी ऋतिक वर्मा ,शुभम पांडे ,रिया यादव, चंदन द्विवेदी, अश्वनी दीक्षित, किशन तिवारी, तरुण झा, विपिन चौधरी, श्याम मणि, सविनय पांडे, वसीम शबनम अतुल शर्मा एवं  महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी