लार में चोरों के हौसले बुलंद लार पुलिस चौकी कैम्पस के पास से ही चुरा लिया बाइक

नए थानाध्यक्ष को चोरों ने दी चुनौती।


लार। लार थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की चांदी है।चोरों के हौसले इतने बुलंद है की वो कस्बा चौकी के समीप खड़े  बाईक को भी चुराने में संकोच नही कर रहे।वही पुलिस मुकदमा दर्ज करने से भी कतरा रही है।और पुलिसकर्मी ऑनलाइन एफआईआर करने की नसीहत दे रहे। सोमवार की रात करीब 11 बजे नगर पंचायत लार के वैश्करनी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि इलियास लारी को सूचना मिला कि उनके वार्ड में आये एक बारात में दो पक्षो में मारपीट हो गया है।सूचना मिलते ही इलियास लारी लार कस्बा चौकी पर पहुच अपनी बाइक टीवीएस सपोर्ट  UP52 AY 0492 खड़ा कर पुलिस कर्मियों को सूचना देकर मौके पर जा रहे दिवान व सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पैदल चले गए।मामला शांत करा सिपाहियों के साथ जब अपनी बाईक लेने कस्बा चौकी पर पहुचे तो अपनी बाइक न देख दंग रह गए।काफी खोज बिन के बाद जब  बाइक नही मिली तो रात में अपने घर वापस चले गए।सुबह जब वैश्यकरनी वार्ड के सभासद प्रतिनिधी  इलियास लारी बाइक चोरी की तहरीर चौकी लेकर जब जिम्मेदारों के पास पहुचे तो एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराने की नसीहत दे चौकी से वापस कर दिए।लार थाना क्षेत्र में एक साल के भीतर करीब दो दर्जन से अधिक  चोरी की घटनाओं का पुलिस एफआईआर दर्ज की नही किसी घटनाओं का पर्दाफाश की।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला