लार नगर पंचायत में 23 करोड़ की लागत से जल निकासी का होगा प्रबन्ध
लार नगर पंचायत में 23 करोड़ की लागत से जल निकासी का होगा प्रबन्ध
लार। नगर पंचायत लार में विगत कई वर्षों से जल जमाव की समस्या है। बरसात के दिनों में पानी इतना भरता है कि बाईपास सड़क तक डूब जाती है। इसके लिए नगर पंचायत की तरफ से एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। नगर के बरसात का पानी उसी नाले के रास्ते चनुकी पुल के पास छोटी गण्डक नदी में गिराया जाएगा। इस नाले के निर्माण पर कुल 23 करोड़ रुपये खर्च के अनुमान हैं। नगर पंचायत की तरफ से प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया है। धन मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।उक्त बातों की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में दीं। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और स्वस्थ्य रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।मैं नगर की जनता के लिए सदैव तत्पर हु।
Comments
Post a Comment