आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त का कोरोना काल मे दिए गए योगदान

 भारती गोरक्षप्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्रा ने अपने कैम्प कार्यालय राघव नगर देवरिया से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कोरोना काल में देवरिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे आयुष क्वाथ का वितरण किया गया ।। तथा लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा अपनाने को कहा गया ।और कोरोना से बचने का उपाय बताया गया ।। जिसका आज लोगो मे निम्नलिखित परिणाम देखने को मिल रहा है-
1-लोगों का आयुर्वेद चिकित्सा पर विश्वास बढ़ा है।
2-लोग वन औषधियों का सेवन करने लगे हैं।
3-क्षेत्र के लोगो का जीवन शैली बदल गया है , लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाने लगे हैं।।
4-लोग एक दूसरे को आयुष क्वाथ के सेवन की सलाह देने लगे हैं।
5-योगा के तरफ रुझान बढ़ा है लोग योगा करना शुरू कर दिए हैं।
6- अपने स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ी।
7- लोगों का वनौषधियों के प्रति रुझान हुआ है।और लोगों द्वारा अपने घर पर वनौषधियों का रोपण किया जा रहा है ।।
इस प्रकार से क्षेत्र के लोगो मे आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ी है।।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला