थाना दिवस के दौरान कुल 130 मामलों में 35 मामलों का त्वरित निस्तारण
जनपद देवरिया में थाना समाधान दिवस का सफल आयोजन अग्रसेन विश्वकर्मा आज जनपद देवरिया के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व व पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना। पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में बेहतर जनसुनवाई, पारदर्शिता व संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु डेस्क सिस्टम के तहत हल्का व बीट पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया। जनपद के सभी थानों पर कुल 130 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 35 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।