तरकुलवा क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर छापा: 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो गिरफ्तार, मालिक-मुंशी फरार

देवरिया अग्रसेन विश्वकर्मा 
तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया स्थित सम्राट मार्का ईंट भट्ठे पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान एक प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण और लगभग 300 किलोग्राम लहन भी मौके से मिला। बरामद लहन को नियमानुसार वहीं नष्ट कराया गया। मौके से शराब निर्माण में संलिप्त दो मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से शराब बरामद हुई।
हालांकि, अवैध शराब बनवाने का मुख्य आरोपी ईंट भट्ठा मालिक नन्हे तिवारी और उसका मुंशी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61(2)/49 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत थाना तरकुलवा में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान आगे और तेज किया जाएगा तथा इस तरह की गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त होने तक कार्रवाई निरंतर जारी

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज