देवरिया में ईंट भट्ठे पर छापेमारी में 30 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार,भट्ठा मालिक व मुंशी फरार
जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं थाना तरकुलवा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। टीम ने वृन्दावन स्थित SKD मार्का ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर 02 अदद प्लास्टिक जरीकेन में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 300 किलोग्राम लहन बरामद किया। बरामद लहन को नियमानुसार मौके पर ही विनष्ट कराया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके से कच्ची शराब बनाने वाले मजदूर आशीष एवं संतोष को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कच्ची शराब बनवाने वाला ईंट भट्ठा मालिक संजय कुमार दुबे तथा भट्ठे का मुंशी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 61(2)/49 भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना तरकुलवा में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी और अधिक तीव्रता से जारी रहेगा, जब तक इस अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लग जाता।
Comments
Post a Comment