- इस माह से मिलेगा एक-एक किलो खाद्य तेल, चना और नमक
- नेफेड करेगी खाद्य तेल, चना और नमक की आपूर्ति
- सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर जोर
देवरिया जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वर्चुअल माध्यम से अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को हर माह वितरित होने वाले निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी 9 दिसंबर से पूर्व खाद्यान्न वितरण की सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस माह से गेंहू एवं चावल की पूर्व निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त इस माह से एक-एक किलो खाद्य तेल, चना और नमक पात्र व्यक्तियों में वितरित किया जाएगा। खाद्यान्न का वितरण दिसंबर से मार्च 2022 तक किया जाएगा। खाद्य तेल, नमक और चना की आपूर्ति नेफेड द्वारा की जाएगी। खाद्य आपूर्ति तथा खाद्य विपणन विभाग इन उत्पादों के भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण की सप्लाई चेन मैनेजमेंट दुरुस्त करने की जरूरत है। जनपद के सभी खाद्यान्न वितरण दुकानों पर सभी खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी कोटे की दुकानों को सुबह 6 बजे खोलने का निर्देश दिया। अपने-अपने तहसीलों में एसडीएम नोडल होंगे जो खाद्य का भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित कराएंगे।
समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त/राजस्व नागेंद्र सिंह, एसडीएम ध्रुव शुक्ला डीएसओ विनय सिंह, डीपीओ कृष्ण कांत राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।