गो-तस्करी मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता
देवरिया अग्रसेन विश्वकर्मा जनपद देवरिया में अपराध नियंत्रण के तहत सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सलेमपुर पुलिस ने गो-तस्करी के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-378/2025 के तहत वांछित अभियुक्त अरमान खान पुत्र हसमुद्दीन खान निवासी टोला लौवान, थाना बड़हरिया, जिला गोपालगंज (बिहार) को मुखबिर की सूचना पर छपरा–सिवान रोड स्थित बबुनिया मोड़ के पास रिलायंस स्मार्ट बाजार के निकट से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर 2025 को बोलेरो वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे तथा वाहन से मवेशी बरामद किए गए थे। विवेचना में अरमान खान की संलिप्तता सामने आई। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें स...