प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जून तक


मुख्य कार्यकारी अधिकारी  मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना सहित मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषादराज बोट, एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हों, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in या http://fisheriesup.org पर आनलाइन आवेदन 30 जून तक कर सकते है।

          30 मई 2023 से 15 जून 2023 तक के लिए खोला गया था, जिसे निदेशक मत्स्य के अनुमति के क्रम में एक बार पुनः 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित अभिलेख, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय हैं। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। 20.00 लाख या 20.00 लाख से उपर की परियोजनाओं के लिए आवेदन करते समय बैंक का सहमति-पत्र आवश्यक है, एवं 50.00 लाख से उपर की परियोजनाओं के लिए पी०पी०आर०रिपोर्ट आवश्यक है, सभी परियोजनाओं में अनुदान बैंक इन्डेड है। परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी विकास भवन के कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, देवरिया एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in या http://fisheriesup.org से प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

UP के Deoria में पुलिस एनकाउंटर, छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार।