29 जून को ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे दीवानी न्यायालय व देवरिया के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय
जनपद न्यायाधीश जे पी यादव ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के प्रयोगार्थ निर्गत कैलेण्डर वर्ष 2023 में 30 जून दिन शुक्रवार को ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित है तथा उक्त कैलेण्डर में यह भी अंकित है कि यह अवकाश स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में सदर अंजुमन इस्लामिया, जिला देवरिया ने अपने पत्र दिनांकित 27.06.2023 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) 29 जून दिन बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा। 29 जून दिन बृहस्पतिवार को ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में दीवानी न्यायालय, देवरिया के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेंगें। 30 जून 2023 दिन शुक्रवार को पूर्व की भाँति कार्य दिवस होगा।
Comments
Post a Comment