सीडीओ ने किया ब्लाक भलुअनी के ग्राम पंचायत बादीपुर एवं खुदिया मिश्र में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण

 देवरिया मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत बादीपुर एवं खुदिया मिश्र में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।



         ग्राम पंचायत बादीपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे चकरोड पर कुल 17 श्रमिको का मस्टरररोल निर्गत था जिसके सापेक्ष कार्य स्थल पर कुल 17 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी से नियमानुसार वसूली के निर्देश दिये गये।

Comments

Popular posts from this blog

बजट में आम आदमी के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और क्या - क्या है खास, देखें यहां

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,