गर्मी से बेहाल जनता,अधिकारी AC में बैठ कर रहे मस्ती
गर्मी से बेहाल है जनता लेकिन नहीं सुधर रही है बिजली व्यवस्था आखिर जिम्मेदार कौन---
ऊर्जा मंत्री के आदेश के बावजूद भी लगातार कट रही बिजली है एक तरफ जहां विद्युत विभाग के चेयरमैन और एमडी ने कहा है कि विभाग के पास पैसे की कोई कमी नहीं है अधिक से अधिक ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाकर बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने का काम बिजली विभाग के अधिकारी करें परंतु चेयरमैन और एमडी के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है देवरिया बिजली विभाग एसी देवरिया का नहीं उठा रहा है फोन
Comments
Post a Comment