Posts

देवरिया: बुर्का पहनकर पहुंचा युवक, नकाब हटते ही खुली सच्चाई – वीडियो वायरल

Image
देवरिया: बुर्का पहनकर पहुंचा युवक, नकाब हटते ही खुली सच्चाई – वीडियो वायरल देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चोरखरी चौराहे पर रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। यहां एक युवक बुर्का पहनकर पहुंचा तो लोगों ने पहले उसे महिला समझा। लेकिन उसकी चाल-ढाल और व्यवहार देखकर आसपास मौजूद युवकों को शक हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत जुटाकर उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक घबरा गया और बचने की कोशिश करने लगा। जब लोगों ने उसका नकाब हटाया तो सच्चाई सामने आई। दरअसल, बुर्के के अंदर कोई महिला नहीं बल्कि एक युवक निकला। घटना देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बुर्काधारी युवक लोगों के सवालों के बीच घिर जाता है और पकड़े जाने पर उसकी पोल खुल जाती है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि युवक ने बुर्का क्यों पहना था और वह वहां क्या करने आया था, यह साफ नहीं हो पाया है।

गो-तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, तरकुलवा पुलिस की बड़ी सफलता

Image
गो-तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार, तरकुलवा पुलिस की बड़ी सफलता देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तरकुलवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-234/2025 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 325 बीएनएस में वांछित अभियुक्त मंजेश प्रसाद पुत्र मुन्ना प्रसाद निवासी भेली पट्टी, थाना तरकुलवा को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को ईदगाह तिराहा, धर्मागत पट्टी के पास से दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

बिजली की समस्याओं को लेकर 10 अक्टूबर को एसी कार्यालय पर भाकियू की बड़ी किसान पंचायत

Image
 बिजली की समस्याओं को लेकर 10 अक्टूबर को एसी कार्यालय पर भाकियू की बड़ी किसान पंचायत देवरिया। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक रविवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों की बढ़ती समस्याओं, यूरिया संकट और खासकर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में आरोप लगाया गया कि जनपद में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के नाम पर किसानों व उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। धन उगाही, मुकदमेबाजी और उत्पीड़न से किसान परेशान हैं। इसको लेकर संगठन ने निर्णय लिया कि 10 अक्टूबर को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विशाल किसान पंचायत आयोजित की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू पूर्वी उप्र उपाध्यक्ष विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि पश्चिमी उप्र के किसानों को खेतों में बिजली सुविधा काफी पहले से मिली है, लेकिन पूर्वी उप्र के किसान अब भी वंचित हैं। जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही ने तहसीलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लेखपाल, कानूनगो और कर्मी बिना रिश्व...

देवरिया में शांति समिति की बैठक, त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

Image
देवरिया में शांति समिति की बैठक, त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम देवरिया 20 सितम्बर 2025 – पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उप जिलाधिकारियों को दुर्गा मूर्ति विसर्जन मार्गों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मूर्ति विसर्जन मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होगी। बैठक में एडीएम प्रशासन, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीगण और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। #Deoria #PeaceCommittee #DurgaPuja #LawAndOrder

रामपुर कारखाना पुलिस की बड़ी सफलता : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाजायज चाकू बरामद

Image
देवरिया। अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर कारखाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को ग्राम परसौना के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-179/2025 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित इस मुकदमे में अभियुक्त जितेंद्र यादव पुत्र शिवनन्दन यादव निवासी नौतन हथियागढ़, थाना रामपुर कारखाना वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से अवैध चाकू भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर उसके खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस मुकदमे से जुड़े अन्य तीन अभियुक्त — पूरन गुप्ता, परमहंस पाल और नन्हे पासवान को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिला कारागार देवरिया भेजा जा चुका है। इस प्रकार पुलिस ने इस प्रकरण में नामजद कुल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरिया के ईजी मार्ट में धर्मांतरण और शोषण के मामले में माल के चार कर्मचारी गिरफ्तार

Image
देवरिया के राघवनगर स्थित ईजी मार्ट में धर्मांतरण और शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार शाम छापेमारी कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में पीड़िता ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने मॉल के मालिक उस्मान अंसारी, उनकी पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अंसारी पर धर्मांतरण का दबाव बनाने और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का बयान न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं। इससे पहले एक अन्य धर्मांतरण मामले में मॉल मालिक के साले गौहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच में सामने आया है कि आरोपी धर्मांतरण के नाम पर युवतियों को फंसाने और उनका शोषण करने का प्रयास करते थे। पुलिस मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत देवरिया पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

Image
मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत देवरिया पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक देवरिया, 12 सितम्बर 2025 – पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद देवरिया के समस्त थानों की एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-05 एवं "शक्ति दीदी" अभियान के अंतर्गत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत थाना बरियारपुर की टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को डॉयल-112, महिला हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस-108 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और टेम्पलेट वितरित किए गए। इसी प्रकार, थाना रुद्रपुर व खामपार की महिला आरक्षियों द्वारा बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को जागरूक किया गया। सभी थानों की एण्टी रोमियो व मिशन शक्ति टीमों ने अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी दी, जिससे वे सुरक्षित एवं सशक्त बन सकें।

देवरिया में महुआडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 बोरी अवैध पटाखा के साथ दो गिरफ्तार

Image
  🚨 09 बोरी अवैध पटाखा बरामद, 02 गिरफ्तार 🚨 देवरिया पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए महुआडीह पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की। 📍 बेरमहिया पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन UP-57 BT-3194 से 09 बोरी अवैध पटाखा बरामद किया गया। 👉 मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया – 1️⃣ विश्वजीत मद्धेशिया पुत्र प्रहलाद मद्धेशिया 2️⃣ विपीन मद्धेशिया पुत्र अचितानन्द मद्धेशिया (निवासी – वार्ड नं. 04, चांदनी चौक, कप्तानगंज, कुशीनगर) पुलिस ने वाहन व बरामद पटाखों को सीज़ कर आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 208/2025, धारा 5/9-बी विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 💬 देवरिया पुलिस की यह कार्यवाही जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ उसकी सख़्ती का बड़ा उदाहरण है। #BreakingNews #DeoriaPolice #CrimeNews #PoliceAction

एम जी पब्लिक स्कूल सिंधुआ में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Image
एम जी पब्लिक स्कूल सिंधुआ में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार  देवरिया। जनपद के रामपुर कारखाना विकास खंड अन्तर्गत ग्राम सिधुआ में एम जी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर अपने स्नेह, सम्मान और आभार का प्रतीक प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीपक पाठक ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और कर्तव्य निष्ठा से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि “यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि बच्चों को यह समझाने का अवसर है कि बच्चों के मन में आपसी भेदभाव छोड़ कर प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ ही अनुशासन और कृतज्ञता के भाव को जागृत करता है। “यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने कहा कि ये त्योहार केवल हिंदू का नहीं बल्कि मुस्लिम भाइयों का भी त्योहार है एक बार की बात है मेवाड़ की रानी कर्णावती ने जब गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से युद्ध के दौरान अपनी रियासत को असुरक्षित पाया तब उन्होंने मुगल शासक हुमायूं को एक राखी और मदद का संदेश भेजा। हुमायूं न...

बरियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देवरिया, 2 अगस्त 2025 – जनपद देवरिया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरियारपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में थाना बरियारपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामप्रवेश पासवान पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त प्रसाद निवासी सहजौर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सलेमपुर में मु0अ0सं0 178/2025 धारा 2(B)(XVII) व 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर देवरिया-सलेमपुर मेन रोड स्थित अहिलवार गांव के मोड़ पर बने गेट के पास से की गई। बरियारपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है तथा आमजन में पुलि...