यातायात माह नवंबर-2025 के तहत देवरिया पुलिस की सख्त कार्रवाई, 151 वाहनों का ई-चालान व 05 वाहन सीज

यातायात माह नवंबर-2025 के तहत देवरिया पुलिस की सख्त कार्रवाई, 151 वाहनों का ई-चालान व 05 वाहन सीज
अग्रसेन विश्वकर्मा 

देवरिया। यातायात माह – नवंबर 2025 के तहत पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में यातायात पुलिस देवरिया द्वारा जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी श्री गुलाब सिंह के नेतृत्व में टीम ने बिना हेलमेट, गलत नंबर प्लेट, तीन सवारी, स्टंट करने वाले वाहन चालकों व सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रूप से वाहनों को खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो, ई-रिक्शा एवं अनुबंधित बसों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।
कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड, बस स्टैंड सहित प्रमुख मार्गों पर गहन चेकिंग की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालक पकड़े गए। पुलिस टीम ने मौके पर एमवी एक्ट के अंतर्गत 151 वाहनों का ई-चालान करते हुए 05 वाहनों को सीज किया। यह अभियान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लार पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी का किया सफल खुलासा, एक गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज