ईंट भट्ठे पर अवैध शराब का भंडाफोड़: 90 लीटर कच्ची बरामद, 6 गिरफ्तार, मालिक हुआ फरार
देवरिया
जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग और बघौच घाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पांडेपुर मुंडेरा स्थित आरएमपी मार्का ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की।
छापेमारी के दौरान मौके से 06 प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। नियमानुसार लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान ईंट भट्ठे पर शराब निर्माण में संलिप्त मुंशी शंकर सहित मजदूर सुधीर माझी, मिथिलेश माझी, राजू माझी तथा महिला मजदूर सरिता और चारी देवी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, अवैध कच्ची शराब का संचालन कराने वाला ईंट भट्ठा मालिक राजमंगल गौतम मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61(2)/49 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत थाना बघौच घाट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध कच्ची शराब न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। इसी को देखते हुए जिले में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक अवैध कच्ची शराब पर पूरी तरह रोक नहीं लग जाती।
Comments
Post a Comment