देवरिया के विकास क्षेत्र लार बीआरसी परिसर में जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुँजन द्विवेदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से बिना किसी प्रलोभन में आये विवेकसम्मत तरीके से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली से जुड़ते हैं। मतदान गीत एवं शपथ समारोह का आयोजन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्र, पीयूष वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता के एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत विकास क्षेत्र बनकटा बीआरसी परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में मतदान शपथ लिया गया।
Good
Good news