ट्रेन में तस्करी करते पकड़ा गया शराब तस्कर, 68 बोतलों के साथ गिरफ़्तार
ज्योति पाठक (देवरिया केसरी) देवरिया। सीआईबी गोरखपुर (अआशा/फील्ड/मुख्यालय), अआशा भटनी और जीआरपी देवरिया की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देवरिया सदर से भटनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-15028 के कोच संख्या B-8 में चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक काले-बैगनी रंग के पिट्ठू बैग से 68 बोतल ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 12.240 लीटर और कीमत लगभग 8160 रुपए आँकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार साहनी, पुत्र नंदकिशोर साहनी, निवासी ग्राम छतवारा कपूर, पोस्ट माधोपुर निझमा, थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। इस अभियान में अबु फरहान गफ्फार (उ.नि., सीआईबी गोरखपुर), घनश्याम यादव (स.उ.नि., सीआईबी गोरखपुर), वीरेंद्र यादव (हेड कांस्टेबल), राघवेंद्र साहनी (कांस्टेबल), अनुराग प्रताप सिंह (कांस्टेबल, अआशा भटनी), श्यामसुंदर (हेड कांस्टेबल, जीआरपी देवरिया), रंजीत यादव व समीर सिंह (कांस्टेबल, जीआरपी देवरिया) की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने आर...