Posts

ट्रेन में तस्करी करते पकड़ा गया शराब तस्कर, 68 बोतलों के साथ गिरफ़्तार

Image
ज्योति पाठक (देवरिया केसरी) देवरिया। सीआईबी गोरखपुर (अआशा/फील्ड/मुख्यालय), अआशा भटनी और जीआरपी देवरिया की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देवरिया सदर से भटनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-15028 के कोच संख्या B-8 में चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक काले-बैगनी रंग के पिट्ठू बैग से 68 बोतल ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 12.240 लीटर और कीमत लगभग 8160 रुपए आँकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार साहनी, पुत्र नंदकिशोर साहनी, निवासी ग्राम छतवारा कपूर, पोस्ट माधोपुर निझमा, थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। इस अभियान में अबु फरहान गफ्फार (उ.नि., सीआईबी गोरखपुर), घनश्याम यादव (स.उ.नि., सीआईबी गोरखपुर), वीरेंद्र यादव (हेड कांस्टेबल), राघवेंद्र साहनी (कांस्टेबल), अनुराग प्रताप सिंह (कांस्टेबल, अआशा भटनी), श्यामसुंदर (हेड कांस्टेबल, जीआरपी देवरिया), रंजीत यादव व समीर सिंह (कांस्टेबल, जीआरपी देवरिया) की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने आर...

भलुअनी थाना परिषद से फरार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

Image
  थाना परिसर से फरार वांछित अभियुक्त को भलुअनी पुलिस ने किया गिरफ्तार देवरिया: पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भलुअनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भलुअनी पर दर्ज मुकदमा सं ख्या 112/2025 धारा 262 बीएनएस के वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र राजा प्रसाद निवासी बरौली, थाना भलुअनी को पुलिस ने आज दिनांक 27 जून 2025 को बरौली चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को भलुअनी पुलिस ने 25 जून 2025 की रात शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया था। उसे थाना लाया गया, लेकिन 26 जून की सुबह शौच का बहाना बनाकर वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में उसी दिन थाना भलुअनी में नया मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को पुनः गिरफ्तार कर लिया है। अब अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्...